‘बिग बॉस 19’ में दाल पर बवाल, कुनिका बनीं पहली कैप्टन
‘बिग बॉस 19’ में खाने को लेकर दाल पर बवाल मचा. कैप्टेंसी टास्क जीतकर कुनिका बनीं पहली कैप्टन, जबकि फरहाना को भेजा गया सीक्रेट रूम.;
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस बार भी दर्शकों के लिए भरपूर ड्रामा लेकर आया है. 24 अगस्त 2025 को शुरू हुए इस शो में अब तक केवल चार दिन ही हुए हैं, लेकिन महज इतने समय में ही घर के अंदर घमासान शुरू हो गया है. 16 कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव, बहस और झगड़े ने माहौल को और दिलचस्प बना दिया है. खासकर खाने को लेकर घर में सबसे ज्यादा विवाद देखने को मिल रहे हैं.
खाने को लेकर झगड़े
बीते एपिसोड में घर में बनी दाल पर बड़ा बवाल मचा. गौरव खन्ना ने जरूरत से ज्यादा दाल ले ली, जिसके बाद यह मुद्दा तूल पकड़ गया. नेहल चुडासमा, जीशान कादरी और अमाल मलिक ने गौरव को इस बात पर खूब खरी-खोटी सुनाई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि जीशान ने गुस्से में गौरव को “जाहिल” तक कह दिया. दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब खाने को लेकर हंगामा हुआ हो. कुछ दिन पहले ही नेहल को खाना न मिलने पर बिलखते हुए देखा गया था. साफ है कि ‘बिग बॉस 19’ में खाने की लड़ाइयां इस सीजन की अहम झलक बनने वाली हैं.
कैप्टेंसी टास्क में पसीने छूटे
इसी बीच शो में पहली कैप्टेंसी टास्क भी आयोजित हुई. इस टास्क का जिम्मा बसीर अली को सौंपा गया. घर के सभी सदस्यों ने कैप्टन बनने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियां अपनाईं. टास्क के दौरान अमाल मलिक, गौरव खन्ना और जीशान के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. हालांकि, इस घमासान के बीच अपनी समझदारी और मजबूत गेमप्ले दिखाते हुए कुनिका सदानंद ने टास्क जीत लिया. कुनिका पहले दिन से ही घर में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. वह न सिर्फ गेम को समझदारी से खेल रही हैं, बल्कि हर कंटेस्टेंट पर भारी भी पड़ रही हैं. इस जीत के साथ वह ‘बिग बॉस 19’ की पहली कैप्टन बन गई हैं.
मजबूत खिलाड़ी कौन?
अब तक के एपिसोड्स से यह साफ है कि शो में कुछ कंटेस्टेंट्स तेज़ी से अपनी पहचान बना रहे हैं. कुनिका सदानंद जहां पहली कैप्टन बनकर सामने आई हैं, वहीं बसीर अली घर में एक दमदार खिलाड़ी के रूप में उभर रहे हैं. इसके अलावा मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, जीशान, आवेज दरबार और अमाल मलिक भी घर के मजबूत दावेदारों में गिने जा रहे हैं.
पहला एविक्शन और सीक्रेट रूम का ट्विस्ट
शो के चौथे दिन ही पहला एविक्शन हो गया. इस बार गाज गिरी फरहाना भट्ट पर. हालांकि, इसमें ट्विस्ट यह है कि वह घर से बाहर तो हुईं लेकिन शो से नहीं. खबर है कि उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है. यही नहीं, सीक्रेट रूम में शहबाज के भी मौजूद होने की चर्चा है, हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
फिलहाल घर में कौन-कौन हैं?
एविक्शन के बाद घर में कुल 15 सदस्य मौजूद हैं. इनमें शामिल हैं— बसीर अली, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल.