बिग बॉस 19 में प्रियंका जग्गा की वापसी? जानें पूरा सच
बिग बॉस 19 के लिए प्रियंका जग्गा को ऑफर मिलने की चर्चा है. सलमान संग विवाद के बाद अब फैंस जानना चाहते हैं. क्या शो में फिर होगा बड़ा ड्रामा?;
टीवी लवर्स के बीच इन दिनों बिग बॉस 19 को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. सलमान खान के इस रियलिटी शो के अपकमिंग सीजन का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो इस महीने टीवी पर दस्तक देने जा रहा है और मेकर्स ज्यादातर कंटेस्टेंट्स को फाइनल कर चुके हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. एक पुराने सीजन की विवादित कंटेस्टेंट का नाम फिर से बिग बॉस 19 से जुड़ रहा है. आइए जानते हैं कौन हैं ये कंटेस्टेंट, जिनका कभी सलमान खान से सीधा झगड़ा हुआ था.
बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स और विवाद
टीवी के इस विवादित शो में कई कंटेस्टेंट ऐसे रहे हैं, जिन्होंने शो के दौरान इतना बवाल मचाया कि उन्हें आज तक लोग याद करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब मेकर्स एक ऐसी एक्स-कंटेस्टेंट को शो में बुलाने की तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें शो के बीच में ही बाहर कर दिया गया था.
प्रियंका जग्गा को मिला बिग बॉस 19 का ऑफर
बिग बॉस ताजा खबर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 10 का हिस्सा रही विवादित कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को एक बार फिर शो का ऑफर मिला है. इतना ही नहीं, प्रियंका ने खुद फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि उन्हें बिग बॉस 19 का न्योता मिला है.
सलमान खान और प्रियंका जग्गा का विवाद
प्रियंका जग्गा का नाम बिग बॉस के इतिहास में इसलिए भी मशहूर है क्योंकि शो में उनके व्यवहार को लेकर सलमान खान बेहद नाराज़ हो गए थे. यहां तक कि सलमान ने खुलकर कहा था. अगर प्रियंका शो में वापस आती हैं, तो वह कलर्स के साथ कभी काम नहीं करेंगे.
क्या सच में होगी प्रियंका की वापसी?
अब बड़ा सवाल है—क्या प्रियंका सच बोल रही हैं या यह सिर्फ चर्चा है? हो सकता है कि मेकर्स ने उन्हें शो के उस फेज़ के लिए बुलाया हो, जब सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे. दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस का अपकमिंग सीजन करीब 5 महीने से ज्यादा चलेगा. पहले तीन महीने सलमान खान होस्टिंग करेंगे, उसके बाद अलग-अलग होस्ट नजर आएंगे। संभव है कि प्रियंका की एंट्री इसी समय पर हो. फिलहाल मेकर्स ने प्रियंका के दावे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.