बिग बॉस 19: सलमान खान का नया लुक और जेनिफर मिस्त्री का बयान

बिग बॉस 19 का प्रोमो रिलीज, सलमान खान राजनीति थीम के साथ लौटे. जेनिफर मिस्त्री ने शो में एंट्री की अफवाहों को नकारते हुए कहा- इस साल अप्रोच नहीं किया गया.;

Update: 2025-08-04 11:38 GMT
jennifer mistry denies entry

सलमान खान एक बार फिर नए अंदाज में छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं. रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत जल्द होने वाली है और इसका प्रोमो भी सामने आ चुका है. इस प्रोमो में सलमान खान एकदम नेता के लुक में नजर आए, क्योंकि इस बार का थीम है राजनीति. शो का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा.

कौन होगा बिग बॉस 19 का हिस्सा?

शो से पहले कई एक्टर्स के नाम सामने आए. कुछ ने खुद कहा कि वे शो का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि कुछ को ऑफर मिलने के बावजूद उन्होंने मना कर दिया. चर्चा थी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल भी इस सीजन में नजर आ सकती हैं. पहले ये खबरें भी आई थीं कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का नाम भी इस सीजन के लिए अप्रोच किए गए स्टार्स में है. वहीं रिपोर्ट्स में कहा गया कि शो के लिए गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री को अप्रोच किया गया है.

जेनिफर मिस्त्री ने क्या कहा?

जेनिफर मिस्त्री ने अब इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, मैं बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं हूं. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं है. पिछले साल मुझे बिग बॉस का ऑफर मिला था, लेकिन इस साल किसी ने संपर्क नहीं किया. बिग बॉस 19 इस बार 15 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू होगा, जबकि बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी. पहले शो का प्रीमियर 30 अगस्त को होना था, लेकिन अब इसे प्रीपोन कर दिया गया है. सलमान खान 22 और 23 अगस्त को शो की शूटिंग करेंगे. उनका नया नेता लुक भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Tags:    

Similar News