Bollywood Diwali 2024: B-Town के इन सितारों ने धूमधाम से सेलिब्रेट की दिवाली, सेलेब्स ने बिखेरा जलवा
दिवाली 2024 में बॉलीवुड सितारे स्टाइलिश आउटफिट में जगमगाते नजर आए. जान्हवी कपूर की सुंदर साड़ी से लेकर माधुरी दीक्षित के खूबसूरत लुक तक सभी ग्लैमरस लुक में दिखाई दिए.;
भारत में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. दिवाली की रात हर जगह रोशनी, मिठाइयां और लोग तैयार होते दिखाई दिए. वहीं बॉलीवुड की दुनिया भी इस त्योहार को सेलिब्रेट करती दिखाई दी. बड़े-बड़े सितारों ने अपने सबसे स्टाइलिश आउटफिट से ग्लैमर को फ्लॉन्ट किया. किसी भी त्योहार को मनाने के लिए मशहूर हस्तियां पीछे नहीं होती. इस स्टोरी में हम आपको बताते है दिवाली वाले दिन जान्हवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक किस लुक में नजर आएं. जिन्होंने इस दिवाली को शानदार फैशन स्टेटमेंट बनाया.
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर अक्सर अपने साड़ी वाले लुक के लिए जानी जाती हैं. इस दिवाली को उन्होंने दो शानदार साड़ियां को कैरी किया, जिनमें वो बेहद सुंदर नजर आईं. पहली वाले लुक में वो बेबी पिंक साड़ी में नजर आई. दूसरी फोटो में उन्होंने पर्पल करल की साड़ी पहनी जिसमें इनफिनिटी हेमलाइन ब्लाउज को कैरी किया. ये लुक उनका काफी ग्लैमर दिखा.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने अपने परिवार के साथल दिवाली के त्योहार को सेलिब्रेट किया. उन्होंने इस त्योहार के लिए पिंक कलर की साड़ी को चुना. मिरर वर्क से सजे बॉर्डर वाली पिंक साड़ी में वो बेहद सुंदर दिख रही थीं. उन्होंने अपने ग्लैमरस एथनिक लुक को चोकर से पूरा किया और अपने बालों को सफेद फूलों के गजरे स्टाइल किया, जिससे परफेक्ट फिनिशिंग टच मिला.
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने अपने शानदार दिवाली लुक से साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं. उन्होंने शरारा पैंट के साथ आइवरी सिल्क कुर्ता और सुनहरे बॉर्डर वाला हरा दुपट्टा कैरी किया था. सिल्वर स्टेटमेंट ज्वैलरी, मिनिमल मेकअप और अपने बालों का बन में सजाया.
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने इस दिवाली पर हरे रंग को चुना. लहरिया प्रिंटेड फुल स्लीव कुर्ते के साथ मैचिंग दुपट्टा पहना. उन्होंने अपने फेस्टिव लुक को कुंदन चोकर नेकलेस, मांग टीका और डेवी मेकअप के साथ निखारा, जिसमें वो काफी ग्लैमर लग रही थीं.
नताशा पूनावाला
नताशा पूनावाला का दिवाली लुक किसी से कम नहीं था. लहंगे और सूट से हटकर, उन्होंने एक हाई फैशन को चुना, जिसमें कई रंग के साथ हल्के गुलाबी रंग का एक कॉम्बो देखने को मिला. उन्होंने इसे सिल्वर सेक्विन कढ़ाई से सजी एक काले रंग की फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ पूरा किया. जो एक ग्लैमरस स्टेटमेंट बनी.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने अपने दिवाली लुक के लिए सिंपल सा बेबी पिंक कलर के सूट को चुना. इस सूट में सफेद रंग की कढ़ाई के साथ हल्के गुलाबी रंग के स्लीवलेस कुर्ता दिखा. जो उन्होंने मैचिंग पलाजो पैंट के साथ कैरी किया.
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत का दिवाली लुक एक शानदार थ्री-पीस ब्लैक ड्रेस थी. जो ग्लैमर से भरपूर थी. इस ड्रेस में सुनहरे सेक्विन का काम होता दिखाई दिया. ब्रालेट ब्लाउज के साथ मैचिंग शरारा पैंट शामिल था.
मौनी रॉय
मौनी रॉय अपने फैशन सेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. दिवाली के लिए उन्होंने लाल रंग का लहंगा चुना. उनके इस लहंगे में फुल-स्लीव ब्लाउज, प्रिंटेड बॉर्डर वाली मैचिंग स्कर्ट और सुनहरे झिलमिलाते बॉर्डर से सजा दुपट्टा शामिल था. उन्होंने अपने शानदार एथनिक लुक को गोल्डन चोकर नेकलेस और मांग टीका के साथ पूरा किया और परफेक्ट फिनिशिंग टच दिया.