इस एक्टर को नहीं पसंद थी अमिताभ बच्चन की आवाज, दिया गया था गूंगे का रोल...
एक्टर शीबा आकाशदीप साबिर ने एक दिलचस्प पुरानी कहानी में खुलासा किया कि सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को एक रोल के लिए कास्ट किया क्योंकि उन्हें बिग बी की आवाज पसंद नहीं थी.;
बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दशकों तक इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाए रखा है, न केवल अपने शानदार अभिनय से बल्कि अपनी बुलंद आवाज से भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. दिलचस्प बात ये है कि एक्टर शीबा आकाशदीप साबिर ने हाल ही में दिवंगत सुनील दत्त के बारे में हैरान कर देने वासा एक किस्सा शेयर किया, जो शुरू में बिग बी की आवाज के शौकीन नहीं थे. उन्होंने खुलासा किया कि इस वजह से उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म के लिए एक भूमिका में कास्ट किया था.
एक इंटरव्यू के दौरान, एक्टर शीबा आकाशदीप साबिर ने दिवंगत सुनील दत्त और अमिताभ बच्चन का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. जब सुनील दत्त को अमिताभ बच्चन की आवाज पसंद नहीं थी और इसी वजह से 1971 में आई फिल्म 'रेशमा और शेरा' में उन्होंने बिग बी को एक गूंगे का किरदार दिया था. सुनील दत्त की तरह ही एक्ट्रेस के ससुर मनमोहन साबिर ने भी अमिताभ बच्चन के साथ पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' बनाई थी, उन्हें भी उनकी आवाज पसंद नहीं थी. शीबा ने बताया कि उनके ससुर बताते थे कि उनकी आवाज गूंजती थी.
एक इंटरव्यू में शीबा ने बताया कि एक हीरो अक्सर उनके घर आता था और उनके पास बैठता था. उनकी आवाज इतनी गूंजती थी कि हमें अजीब सी लगती थी. इसके बाद शीबा ने बताया कि सुनील दत्त साहब ने भी एक बार उनसे कहा था कि उन्हें उस हीरो की आवाज से नफरत थी. सुनील दत्त ने कहा था कि उनकी आवाज रेडियो जॉकी जैसी लगती है. ये वही गहरी आवाज है, जो आज उनकी पहचान बन चुकी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में 'एंग्री यंग मैन' के रूप में की थी. इन दिनों अमिताभ बच्चन टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सोलहवें सीजन को होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं.