रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में चेतन हंसराज की एंट्री
रणबीर कपूर की 4000 करोड़ की ‘रामायण’ में चेतन हंसराज रावण के नाना सुमाली का किरदार निभाएंगे. उन्होंने शूटिंग अनुभव को अब तक का सबसे बेहतरीन बताया.;
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. डायरेक्टर नितेश तिवारी इस मेगा प्रोजेक्ट को करीब 4000 करोड़ रुपये के बजट के साथ तैयार कर रहे हैं. फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा.पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगा. भव्य सेट, दमदार स्टारकास्ट और विशाल बजट के चलते 'रामायण' को भारतीय सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है.
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि इस फिल्म में चेतन हंसराज भी नजर आएंगे. चेतन ने खुद इस बात की पुष्टि की है और बताया है कि वो फिल्म में रावण के नाना सुमाली का किरदार निभा रहे हैं. ये किरदार कहानी में एक अहम मोड़ लाने वाला है, जिसकी शुरुआत रावण से जुड़ी घटनाओं से होती है.
शूटिंग का शानदार अनुभव
चेतन हंसराज ने हाल ही में 'मिनट्स ऑफ मसाला' को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली है. उनके मुताबिक, ये उनके करियर का अब तक का सबसे शानदार अनुभव रहा है. चेतन ने कहा, "मैंने अभी-अभी 'रामायण' की शूटिंग पूरी की है, जिसमें रणबीर और यश भी हैं. ये मेरे जीवन की सबसे बेहतरीन चीज़ों में से एक है. जिस पैमाने पर ये फिल्म बन रही है, वो अद्भुत है. पूरी हॉलीवुड टीम के साथ काम करना अपने आप में एक अलग अनुभव था. उन्होंने आगे बताया कि इस प्रोजेक्ट में उन्हें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला और यह उनके लिए बेहद खास रहा.
रावण के नाना का महत्वपूर्ण किरदार
अपने किरदार के बारे में चेतन ने कहा, "मैं फिल्म में रावण के नाना का किरदार निभा रहा हूं. ये एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसकी शुरुआत रावण की कहानी से होती है. मैं फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकता, लेकिन जब फिल्म रिलीज होगी और लोग मेरे सीन देखेंगे, तो समझ जाएंगे कि ये किस स्तर पर फिल्माई गई है."
हॉलीवुड भी हुआ प्रभावित
चेतन के अनुसार, फिल्म के सेट पर काम करने का अनुभव इतना अनोखा था कि हॉलीवुड से आए टेक्नीशियंस और क्रू मेंबर्स भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की इस भव्यता को देखकर दंग रह गए. उन्होंने कहा, "मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. यहां तक कि हॉलीवुड से आए लोग भी कह रहे थे, ‘बॉस, यह तो कुछ और ही है.’ जिस लेवल पर शूटिंग हो रही है, वो वाकई अलग ही है. सेट पर रहकर मैंने बहुत कुछ सीखा और यह अनुभव मेरे करियर में हमेशा याद रहेगा."
'रामायण' का बढ़ता बज़
'रामायण' न केवल अपने विशाल बजट और भव्य सेट के लिए चर्चा में है, बल्कि इसकी स्टारकास्ट भी इसे खास बनाती है. रणबीर कपूर, यश और कई अन्य दिग्गज कलाकारों के साथ अब चेतन हंसराज का नाम जुड़ने से यह प्रोजेक्ट और भी रोमांचक हो गया है. फिल्म को लेकर उम्मीदें इतनी ज्यादा हैं कि इसके रिलीज से पहले ही यह बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.