Comedy Nights with Kapil के एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल में हुआ निधन, इस कारण हुई उनकी मौत...

बॉलीवुड में शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले अतुल परचुरे का कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया है.

Update: 2024-10-14 17:20 GMT

हिंदी सिनेमा के अभिनेता अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है. कैंसर से लड़ाई के बाद उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के अन्य सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. अतुल कई हिंदी टीवी शो में भी दिखाई दिए हैं, जिसमें कपिल शर्मा के कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में एक यादगार अभिनय भी शामिल है.

साल 2023 में अतुल परचुरे ने बताया था कि कैसे उनको कैंसर हो गया और कैसे उनकी तबीयत खराब होती चली गई. एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्टर ने बताया थी कि, मेरी शादी के 25 साल पूरे हो गए थे. जब हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए तो मैं ठीक था. लेकिन कुछ दिनों के बाद मैं कुछ भी नहीं खा पा रहा था. मुझे ऐसा लगा की कुछ गलत हो रहा है और मुझे पता था कि कुछ गड़बड़ है. बाद में मेरे भाई ने मुझे कुछ दवाएं दीं, लेकिन वो कुछ असर नहीं कर पाई. कई डॉक्टरों के पास जाने के बाद मुझे अल्ट्रासोनोग्राफी करवाने के लिए कहा गया. जब डॉक्टर ने ऐसा किया, तो मैंने उसकी आंखों में डर देखा लगा कि कुछ गड़बड़ है.

उन्होंने आगे बताया कि, मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में लगभग 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और ये कैंसर है. मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं और उन्होंने कहा, 'हां, आप ठीक हो जाएंगे. गलत इलाज से मेरी हालत खराब हो गई. मैं बात करते समय लड़खड़ाने लगा. ऐसी स्थिति में डॉक्टर ने मुझे एक-डेढ़ मिनट तक इंतजार करने को कहा महीनों. उन्होंने कहा कि अगर वो सर्जरी करेंगे, तो मुझे सालों तक पीलिया रहेगा और मेरे लीवर में पानी भर जाएगा या मैं बच नहीं पाऊंगा. बाद में, मैंने डॉक्टर बदले और दवाई बदली और कीमोथेरेपी ली.

आपको बता दें, अतुल परचुरे को उनके कॉमेडी सेंस के लिए पहचाना जाता था. वासु ची सासु, प्रियतमा और तरूण तरूण तुर्क म्हातरे अर्का जैसे कई मराठी नाटकों में भी उन्होंने काम किया. उनकी फिल्मोग्राफी में नवरा माझा नवसाचा, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, सलाम-ए-इश्क, पार्टनर, ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स, खट्टा मीठा और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी फिल्में शामिल है.

Tags:    

Similar News