David Warner करेंगे साउथ फिल्मों में एंट्री, Pushpa 2 से है खास कनेक्शन!
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की विशेष उपस्थिति की पुष्टि आगामी फिल्म के निर्माता ने एक इवेंट के दौरान की.;
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबले के बीच, एक और दिलचस्प खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अब एक्टिंग में कदम रख चुके हैं और हैरानी की बात ये है कि उनकी पहली फिल्म का कनेक्शन है पुष्पा 2 से है.
कौन सी फिल्म में दिखेंगे डेविड वॉर्नर?
डेविड वॉर्नर तेलुगु फिल्म Robinhood में एक स्पेशल कैमियो रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं निथिन और श्रीलीला. फिल्म को डायरेक्ट किया है वेंकी कुदुमुला ने और प्रोड्यूस किया है रवि शंकर ने, जो कि Mythri Movie Makers के साथ जुड़े हैं. वही प्रोडक्शन हाउस जिसने Allu Arjun की Pushpa सीरीज बनाई है.
फिल्म की शूटिंग और वॉर्नर का शूट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया में फिल्म के शूटिंग शेड्यूल के दौरान अपना कैमियो सीन शूट किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर निथिन और डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी किया है, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई.
Pushpa 2 से क्या है कनेक्शन?
डेविड वॉर्नर लंबे समय से Pushpa फ्रेंचाइज़ के बड़े फैन रहे हैं. खासकर Allu Arjun के डांस मूव्स और स्टाइल के वो कई बार इंस्टाग्राम पर पुष्पा के फेमस डायलॉग्स और हुक स्टेप्स को रीक्रिएट करते दिखे हैं, जिसे उनके भारतीय फैंस ने खूब पसंद किया. अब Robinhood की लीड एक्ट्रेस श्रीलीला, Pushpa 2 में भी एक किस्सिक कैमियो में नजर आने वाली हैं. इसी वजह से ये फिल्म Pushpa 2 से जुड़ी मानी जा रही है.
फिल्म रिलीज कब होगी?
पहले ये फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब नई रिलीज डेट 28 मार्च 2025 तय की गई है. फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी हीस्ट है, जिसमें निथिन एक मॉडर्न डे 'रॉबिनहुड' की भूमिका निभा रहे हैं.
डेविड वॉर्नर और हैदराबाद कनेक्शन
डेविड वॉर्नर का भारत में खासकर हैदराबाद में बड़ा फैन बेस है, क्योंकि वो IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं. तेलुगु फैंस के बीच वो एक पॉपुलर चेहरा हैं और यही वजह है कि उनकी एंट्री तेलुगु सिनेमा में और भी खास बन जाती है. क्रिकेट से एक्टिंग की दुनिया तक डेविड वॉर्नर का ये कदम न सिर्फ उनके फैंस के लिए सरप्राइज है, बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक अनोखा मील का पत्थर है. अब सबकी नजरें टिकी हैं Robinhood पर, ताकि देखा जा सके कि मैदान पर चौके-छक्के लगाने वाले वॉर्नर पर्दे पर कितना धमाल मचाते है.