Diwali 2024 वाले दिन नहीं है कोई प्लान तो OTT पर देख डाले ये 5 फिल्में और वेब सीरीज

ओटीटी प्लेफॉर्म पर कई फिल्मे और वेब सीरीज आप दिवाली वाले दिन घर पर बैठ कर आप देख सकते हैं.;

Update: 2024-10-29 11:18 GMT

औरों में कहां दम था

अजय देवगन और तब्बू की आने वाली फिल्म रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर आप देख सकते हैं. कृष्णा और वसुधा की प्रेम कहानी फैंस को काफी सालों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिल रही है. फिल्म में जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर भी लीर रोल में नजर आएंगे.

किल

फिल्म किल एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो कोरियोग्राफ राघव जुयाल द्वारा किए गए एक्शन सीन के साथ आपको अपनी सीट से बांधे रखने का वादा करते है. अपनी डांसिंग और कोरियोग्राफी से दुनियाभर के फैन्स को दीवाना करने वाले राघव जुयाल अब अभिनय की दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं. वो कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन इस फिल्म में उन्होंने एक अलग ही चुनौती कुबूल की है. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया है.

बिजोया

होइचोई की नई सीरीज बिजोया एक दिल छू लेने वाला शो है जो एक महिला की कहानी है, जो अपने पति के निधन के बाद अपने बेटे को अकेले पालती है. उसके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है जब उसका बेटा एक छोटे शहर से एक बड़े स्कूल में जाने के कुछ हफ्ते के बाद आत्महत्या करने की कोशिशल करता है.

मलयाली फ्रॉम इंडिया

मलयाली फ्रॉम इंडिया एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें निविन पॉली, ध्यान श्रीनिवासन और अनास्वरा राजन लीड रोल में हैं. मलयालम फिल्म केरल के मुल्लाकारा के अलपराम्बिल गोपी नाम के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमति है. जो एक हादसे की वजह से अपना गांव छोड़ने और नया सफर निकलने के लिए मजबूर हो जाता है. जो उसके जीवन को उलट-पुलट कर देगी.

मिर्जापुर सीजन 3

मिर्जापुर सीज़न 3 लोगों की फेवरेट सीरीज में से एक है. अगर आपने नहीं देखी है तो आप इस दिवाली पर आराम से बैठकर देख सकते हैं. ये सीरीज आप ओटीटी पर देख सकते हैं. ये सीरीज खूब एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस और एंटरटेनमेंट का वादा करती है. जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था, वहीं से ये शो के एपिसोड की शुरुआत होती है. ये सीजन कालीन भैया पर फोकस है. मिर्जापुर सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा कलाकार शामिल हैं.

Tags:    

Similar News