दिवाली धमाका: थिएटर और OTT पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, फैमिली एंटरटेनमेंट होगा डबल
अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ छुट्टियों में फिल्में देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास कई शानदार विकल्प मौजूद हैं.
दिवाली का त्योहार भारत में सिर्फ पटाखों और रोशनी का नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट का भी बड़ा मौका होता है. इस बार दिवाली पर थिएटर्स और ओटीटी दोनों ही जगहों पर दर्शकों के लिए ढेरों फिल्में आने वाली हैं. तो अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ छुट्टियों में फिल्में देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास कई शानदार विकल्प मौजूद हैं.
थामा
दिवाली पर सबसे पहले चर्चा हो रही है दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ की. ये फिल्म 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. कास्ट: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, विलेन: नवाजुद्दीन सिद्दीकी. हॉरर और कॉमेडी का मजेदार तड़का इस फिल्म को खास बनाएगा.
एक दीवाने की दीवानियत
अगर आप रोमांस के शौकीन हैं तो ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है. इसका टाइटल ट्रैक पहले ही दर्शकों की जुबां पर चढ़ चुका है और फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये भी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
रोमकॉम का मजा लेना चाहते हैं? तो ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ आपके लिए सही विकल्प है. ये फिल्म पहले से ही थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और दिवाली तक चलती रहेगी. रिलीज डेट: 2 अक्टूबर. अगर आप अपनी लाइफ पार्टनर या दोस्तों के साथ हल्की-फुल्की कहानी देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें.
द गेम (Netflix)
सस्पेंस और थ्रिलर के दीवानों के लिए नेटफ्लिक्स पर ‘द गेम’ रिलीज हो रही है. ये कहानी एक ऐसे कपल की, जो गेम डेवलपर्स हैं और अचानक उनकी लाइफ रहस्यों से भर जाती है. ये फैमिली के साथ घर बैठे एन्जॉय करने के लिए परफेक्ट चॉइस होगी.
इडली कढ़ाई
अगर आप कुछ सिंपल और दिल को सुकून देने वाली कहानी देखना चाहते हैं तो थिएटर में रिलीज हो रही ‘इडली कढ़ाई’ आपके लिए है. इसमें कहावी एक शख्स शहर से अपने गांव लौटता है और पिता की छोटी सी दुकान में उनकी मदद करता है. ये फिल्म इमोशन्स और रिश्तों की गर्माहट से भरी होगी.
मदरासी (Amazon Prime Video)
एक्शन पसंद करने वालों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है ‘मदरासी’. इसमें दमदार एक्शन, थ्रिलर और इमोशन का मिश्रण देखने को मिलेगा. ये फिल्म खासकर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर होने वाली है.
क्रैम्प
साउथ इंडियन फिल्मों के शौकीनों के लिए ‘क्रैम्प’ एक बड़ा तोहफा साबित होगी. जॉनर: रोमांटिक ड्रामा, ये फिल्म भी दिवाली पर थिएटर्स में रिलीज होगी और रिलेशनशिप के कई पहलुओं को दिखाएगी.
दिवाली पर एंटरटेनमेंट का डबल धमाका
इस बार दिवाली पर हर तरह की फिल्में उपलब्ध हैं. हॉरर कॉमेडी (थामा), रोमांस (एक दीवाने की दीवानियत, क्रैम्प), रोमकॉम (सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी), सस्पेंस थ्रिलर (द गेम), इमोशनल ड्रामा (इडली कढ़ाई) और एक्शन-थ्रिलर (मदरासी). यानि इस बार दिवाली पर एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होगी. चाहे आप घर बैठे ओटीटी पर फिल्म देखना चाहें या फिर बड़े पर्दे पर सिनेमाघर का मजा लेना चाहें, आपके पास बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं.