Dostana 2 में होगा बड़ा बदलाव: जान्हवी कपूर की जगह श्रीलीला, विक्रांत मैसी ने किया कन्फर्मेशन
अब दोस्ताना 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने फैन्स का उत्साह फिर बढ़ा दिया है.
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म दोस्ताना 2 लंबे समय से सुर्खियों में है. इस प्रोजेक्ट की घोषणा कई साल पहले हुई थी, लेकिन लगातार स्टार कास्ट बदलने और प्रोडक्शन में देरी की वजह से फिल्म अब तक शुरू नहीं हो पाई. दर्शक भी सोचने लगे थे कि क्या ये फिल्म कभी बनेगी या नहीं. लेकिन अब दोस्ताना 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने फैन्स का उत्साह फिर बढ़ा दिया है.
जान्हवी कपूर की जगह श्रीलीला का नाम
पहले इस फिल्म में जान्हवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक अब उनकी जगह साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस श्रीलीला को कास्ट करने की चर्चा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्ममेकर्स उनसे बातचीत कर रहे हैं और उनका नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है. श्रीलीला हाल ही में पुष्पा 2: द रूल में अपने डांस नंबर की वजह से काफी पॉपुलर हुई हैं. तेलुगु सिनेमा में वो पहले से ही टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. अगर वो दोस्ताना 2 का हिस्सा बनती हैं तो ये उनका हिंदी सिनेमा में बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है.
विक्रांत मैसी ने किया कन्फर्मेशन
पिछले हफ्ते राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर विक्रांत मैसी ने मीडिया से बातचीत में ये कन्फर्म किया कि दोस्ताना 2 वाकई में बन रही है. ये उनके लिए खास इसलिए भी है क्योंकि ये उनका धर्मा प्रोडक्शंस के साथ पहला प्रोजेक्ट होगा. विक्रांत ने ए डेथ इन द गंज, हसीन दिलरुबा और 12वीं फेल जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अब उनका नाम दोस्ताना 2 से जुड़ने पर फैन्स काफी उत्साहित हैं.
लक्ष्य की एंट्री बरकरार
फिल्म में अभिनेता लक्ष्य भी नजर आएंगे. वो इस फिल्म से ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे. शुरुआत से ही उनका नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ा रहा है, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू न होने की वजह से उनका लॉन्च बार-बार टलता रहा. अब जब प्रोजेक्ट दोबारा ट्रैक पर आ रहा है तो उनकी एंट्री पक्की मानी जा रही है.
पुरानी स्टार कास्ट और विवाद
शुरुआती दिनों में इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाले थे. लेकिन बीच में प्रोडक्शन हाउस और कलाकारों के बीच मतभेद की खबरें आईं और दोनों स्टार्स ने ये फिल्म छोड़ दी. इसके बाद प्रोजेक्ट अधर में लटक गया. काफी समय तक कन्फ्यूजन और अफवाहों के बाद अब नई स्टार कास्ट के साथ फिल्म को आगे बढ़ाया जा रहा है.
कहानी वही, चेहरों में बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोस्ताना 2 की बेसिक कहानी वही रहेगी, लेकिन कास्ट और डायरेक्टर बदल दिए गए हैं.फिल्म का फोकस रिलेशनशिप, दोस्ती और फैमिली ड्रामा पर होगा, जैसा कि ऑरिजिनल दोस्ताना (2008) में देखने को मिला था. फिल्ममेकर अब नए चेहरों और ताज़ा एप्रोच के साथ इसे पेश करना चाहते हैं.
दर्शकों की उम्मीदें
दोस्ताना का पहला पार्ट प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी के साथ एक सुपरहिट फिल्म साबित हुआ था. फिल्म का म्यूजिक भी आज तक दर्शकों को पसंद है. अब फैन्स को उम्मीद है कि दोस्ताना 2 भी उसी स्तर का मनोरंजन लेकर आएगी. कुल मिलाकर, दोस्ताना 2 अब नए कलाकारों और नए जोश के साथ दोबारा शुरू होने जा रही है. विक्रांत मैसी और लक्ष्य की एंट्री कन्फर्म हो चुकी है, जबकि जान्हवी कपूर की जगह श्रीलीला को कास्ट करने की चर्चा है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म पर काम शुरू करेगा. फैन्स को अब बेसब्री से इंतजार है कि आखिर कब ये फिल्म फ्लोर पर जाएगी और बड़े पर्दे पर एक नई दोस्ती और रिश्तों की कहानी पेश करेगी.