Drishyam 3: 2 अक्टूबर को फिर लौटेगा विजय सालगांवकर, अजय देवगन करेंगे बड़ा धमाका
दृश्यम 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है. अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में वापसी करेंगे.
दृश्यम 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 3 की रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर घोषित कर दी गई है. सोमवार सुबह मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें बताया गया कि ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात ये है कि 2 अक्टूबर की तारीख इस फ्रेंचाइजी की कहानी में पहले से ही एक बेहद अहम जगह रखती है, जिसकी वजह से ये ऐलान और भी खास हो गया है.
दृश्यम 3 की रिलीज डेट हुई कंफर्म
नए प्रोमो के मुताबिक, दृश्यम 3 चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. इससे पहले दृश्यम 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी और उसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. तीसरे पार्ट में एक बार फिर अजय देवगन विजय सालगांवकर के आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर की भी वापसी कंफर्म हो चुकी है. वहीं, विजय सालगांवकर की बेटियों का किरदार निभाने वाली इशिता दत्ता और मृणाल जाधव भी तीसरे पार्ट में नजर आएंगी. हालांकि, दृश्यम 2 में पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखे अक्षय खन्ना इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
शूटिंग और ट्रेलर को लेकर अपडेट
फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है और उम्मीद है कि 2026 की पहली छमाही तक शूट पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, दृश्यम 3 के ट्रेलर को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई पक्की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्रेलर भी 2026 में ही रिलीज किया जाएगा.
दृश्यम फ्रेंचाइज़ी की कहानी और सफलता
दृश्यम की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. ये फिल्म मलयालम सिनेमा की सुपरहिट फिल्म Drishyam का हिंदी रीमेक थी. कहानी एक आम से दिखने वाले, लेकिन बेहद समझदार व्यक्ति विजय सालगांवकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गोवा में अपने परिवार के साथ रहता है. जब उसके घर में एक हत्या हो जाती है, तब वो अपनी सूझबूझ और दिमाग का इस्तेमाल कर अपने परिवार को कानून के शिकंजे से बचाता है. इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई. दृश्यम ने दुनिया भर में करीब 197 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म की कामयाबी के बाद इसका सीक्वल दृश्यम 2 साल 2022 में रिलीज हुआ.
दृश्यम 2 से और बढ़ी लोकप्रियता
दृश्यम 2 ने पहले पार्ट से भी बड़ी सफलता हासिल की. फिल्म ने 345 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया और साबित कर दिया कि दर्शकों के बीच इस फ्रेंचाइज़ी का क्रेज अभी भी बरकरार है. यही वजह रही कि दृश्यम 2 की सफलता के तुरंत बाद दृश्यम 3 की योजना बना ली गई थी. दृश्यम 3 का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं. फिल्म की कहानी और पटकथा अभिषेक पाठक, आमिल कीयान खान और परवेज़ शेख ने मिलकर लिखी है. वहीं, फिल्म के निर्माता आलोक जैन, अजीत अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं.
मलयालम वर्जन भी होगा रिलीज
हिंदी वर्जन के साथ-साथ दृश्यम 3 का मलयालम वर्ज़न, जिसमें ममूटी नजर आएंगे, उसके भी 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. यानी आने वाले साल में दर्शकों को दोनों भाषाओं में इस सस्पेंस-थ्रिलर का मज़ा मिलने वाला है.
क्यों खास है दृश्यम 3?
दृश्यम फ्रेंचाइज़ी सिर्फ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि दिमाग को झकझोर देने वाली कहानी और जबरदस्त ट्विस्ट्स के लिए जानी जाती है. विजय सालगांवकर का किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. ऐसे में 2 अक्टूबर 2026 को जब विजय एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटेगा, तो ये दिन सस्पेंस और रोमांच से भरपूर होने वाला है. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि दृश्यम 3 में विजय सालगांवकर इस बार कौन सा नया खेल खेलता है.