बॉर्डर 2 में लौटेगी देशभक्ति, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी की दमदार वापसी

बॉर्डर 2 में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी अपने पुराने किरदारों में लौट रहे हैं. 1971 युद्ध पर आधारित फिल्म में पुराने और नए सैनिकों का होगा खास संगम.

Update: 2025-12-22 10:31 GMT

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार देशभक्ति फिल्मों में गिनी जाती है. अब करीब तीन दशक बाद ‘बॉर्डर 2’ एक बार फिर उसी जज्बे और भावना को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए तैयार है. इस फिल्म से जुड़ी सबसे खास खबर ये है कि अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी एक बार फिर अपने पुराने किरदारों में नजर आने वाले हैं.

पुराने हीरोज की खास वापसी

‘बॉर्डर 2’ की कहानी भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी. मेकर्स ने तय किया है कि पहली फिल्म की आत्मा को जिंदा रखने के लिए उसके मूल किरदारों को भी कहानी से जोड़ा जाए. इसी वजह से अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी को स्पेशल रोल में वापस लाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना एक बार फिर सेकेंड लेफ्टिनेंट धरमवीर सिंह भाखरी के रोल में नजर आएंगे. सुनील शेट्टी दोबारा असिस्टेंट कमांडेंट भैरों सिंह राठौड़ बनेंगे. सुदेश बेरी फिर से नायब सूबेदार मथुरा दास के किरदार में दिखाई देंगे. ये तीनों ही किरदार ‘बॉर्डर’ फिल्म में शहीद हो जाते हैं, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ में इन्हें बेहद खास तरीके से पेश किया जाएगा.

पुराने और नए सैनिकों का होगा सामना

‘बॉर्डर 2’ में एक इमोशनल और यादगार सीन रखा गया है, जिसमें पहली फिल्म के किरदारों की मुलाकात नई पीढ़ी के सैनिकों से होगी. ये मुलाकात 1971 के युद्ध शुरू होने से पहले एक खास आयोजन के दौरान दिखाई जाएगी. इस सीन के जरिए दोनों फिल्मों को भावनात्मक रूप से जोड़ा जाएगा, ताकि दर्शकों को यह महसूस हो सके कि नई पीढ़ी किस विरासत को आगे बढ़ा रही है.

ग्रीन स्क्रीन और VFX का इस्तेमाल

सुनील शेट्टी इन दिनों एक दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे और उनका लुक भी अलग था. ऐसे में उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग ग्रीन स्क्रीन के जरिए पूरी की. मेकर्स अब स्पेशल इफेक्ट्स और डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे, ताकि अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी को बिल्कुल वैसा ही दिखाया जा सके, जैसा वे 1997 की ‘बॉर्डर’ में नजर आए थे.

नई स्टारकास्ट और दमदार टीम

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो पहले भी देशभक्ति और एक्शन से भरपूर फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म में नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ पुराने सितारों का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा. फिल्म की लीड कास्ट में शामिल हैं. सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी. इन सभी कलाकारों से दर्शकों को जबरदस्त परफॉर्मेंस की उम्मीद है, खासकर इसलिए क्योंकि सनी देओल पहले भी ‘बॉर्डर’ में अपने किरदार से देशभक्ति की मिसाल कायम कर चुके हैं.

अर्जुन रामपाल ने की जमकर तारीफ

हाल ही में अभिनेता अर्जुन रामपाल ने ‘बॉर्डर 2’ का टीजर देखा और फिल्म की खुलकर तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसी नई पीढ़ी फिल्म में नई ऊर्जा लेकर आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सनी देओल जैसे दमदार अभिनेता के साथ इन कलाकारों को देखना दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा. अर्जुन रामपाल ने ये भी कहा कि वो अनुराग सिंह के निर्देशन में इन कलाकारों को एक्शन करते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

क्यों खास है बॉर्डर 2?

‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि भावनाओं, बलिदान और देशभक्ति की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश है. पुराने किरदारों की वापसी से फिल्म को गहराई मिलेगी, जबकि नई पीढ़ी के कलाकार इसे आज के दर्शकों से जोड़ेंगे. जिस तरह से मेकर्स पुराने हीरोज को सम्मान देते हुए नई कहानी गढ़ रहे हैं, उससे साफ है कि ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों के दिलों को छूने वाली फिल्म साबित हो सकती है. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि बड़े पर्दे पर एक बार फिर ‘भारत माता की जय’ की गूंज कब सुनाई देगी.

Tags:    

Similar News