आदित्य धर हैं असली ‘धुरंधर’: 6 साल में सिर्फ 2 फिल्में, नेशनल अवॉर्ड और ₹100 करोड़ की नेट वर्थ
‘धुरंधर’ के असली हीरो हैं डायरेक्टर आदित्य धर. जानिए कैसे 6 साल में सिर्फ 2 फिल्मों से उन्होंने 100 करोड़ की नेट वर्थ और नेशनल अवॉर्ड हासिल किया.
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त जैसे सितारों को एक ही फिल्म में यादगार किरदार देना आसान काम नहीं होता, लेकिन ‘धुरंधर’ के डायरेक्टर आदित्य धर ने ये कर दिखाया. उन्होंने साबित कर दिया कि असली हीरो हमेशा कैमरे के सामने नहीं, बल्कि कैमरे के पीछे होता है. आज आदित्य धर उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं, जिन्होंने 6 साल में सिर्फ 2 फिल्में बनाई और दोनों ही सुपरहिट रहीं. यही वजह है कि उन्हें इंडस्ट्री का साइलेंट लेकिन शातिर प्लेयर कहा जा रहा है.
जन्म और शुरुआती जीवन
आदित्य धर का जन्म 12 मार्च 1983 को नई दिल्ली में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ. उम्र भले ही 42 साल हो, लेकिन सिनेमा की समझ उनसे कहीं ज्यादा पुरानी है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और करीब 20 साल म्यूजिक थिएटर से जुड़े रहे. थिएटर ने उन्हें कहानी कहने, संवाद लिखने और किरदार गढ़ने की गहरी समझ दी, जिसने आगे चलकर उनके फिल्मी करियर की मजबूत नींव रखी.
मुंबई का सफर और शुरुआती संघर्ष
साल 2006 में आदित्य धर मुंबई पहुंचे और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. शुरुआती दौर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. कबीर खान की ‘काबुल एक्सप्रेस’ में गानों के बोल ‘हाल-ए-दिल’ और ‘डैडी कूल’ के गीत प्रियदर्शन की फिल्मों ‘आक्रोश’ और ‘तेज’ के दमदार डायलॉग. इन फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में एक मजबूत लेखक के तौर पर पहचान दिलाई.
‘उरी’ से बदली किस्मत
साल 2019 में आदित्य धर ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनाई. विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी. भारत में नेट कलेक्शन: 244 करोड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 340 करोड़, साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म, नेशनल अवॉर्ड – बेस्ट डायरेक्टर. इस एक फिल्म ने आदित्य धर को रातों-रात बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स की लिस्ट में ला खड़ा किया.
डिब्बाबंद हुईं दो बड़ी फिल्में
सफलता के बाद भी आदित्य धर का सफर आसान नहीं रहा. विक्की कौशल के साथ प्लान की गई यह मेगा ट्रिलॉजी कोविड और भारी बजट के चलते बंद हो गई. धर्मा प्रोडक्शन की इस रोमांटिक फिल्म में कटरीना कैफ और फवाद खान थे, लेकिन 2016 के उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन से यह फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई.
‘धुरंधर’: साइलेंट कमबैक
साल 2025 में आदित्य धर ने अपने भाई लोकेश धर के साथ मिलकर B62 प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की और इसी बैनर तले बनाई ‘धुरंधर’. फिल्म ने सिर्फ 17 दिनों में 555 करोड़ रुपये कमा लिए रणवीर सिंह और बाकी स्टार्स को आइकॉनिक किरदार दिए बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया यहीं से साबित हुआ कि आदित्य धर असली गेम चेंजर हैं.
पर्सनल लाइफ और नेट वर्थ
आदित्य धर ने 4 जून 2021 को एक्ट्रेस यामी गौतम से शादी की. साल 2024 में दोनों ने बेटे वेदाविद का स्वागत किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य धर और यामी गौतम की संयुक्त नेट वर्थ 100 करोड़, मुंबई में आलीशान घर और कई लग्ज़री कारों के मालिक. आदित्य धर उन डायरेक्टर्स में से हैं जो शोर नहीं करते, बल्कि काम बोलता है. कम फिल्में, लेकिन दमदार कंटेंट, यही उनका मंत्र है. ‘उरी’ और ‘धुरंधर’ ने साबित कर दिया कि आदित्य धर वाकई बॉलीवुड के असली धुरंधर हैं.