Aaman Devgan से लेकर Rasha Thadani तक, ये एक्टर्स 2025 में करेंगे डेब्यू

इस साल सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. अपनी इस स्टोरी में हमने उन स्टार किड्स की लिस्ट बनाई है जो 2025 में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे.;

Update: 2025-01-17 06:29 GMT

Ajay Devgn

अजय देवगन का भतीजे साल 2025 में आजाद नाम की फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये फिल्म 17 जनवरी यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें अजय एक खास भूमिका में नजर आएंगे.

Shanaya Kapoor

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया पैन-इंडिया फिल्म वृषभ में नजर आएंगी.

Aman Indra Kumar- Akanksha Sharma

अमन इंद्र कुमार और आकांक्षा शर्मा एक साथ फिल्म तेरा यार हूं मैं में नजर आएंगे. इसे मिलाप जावेरी ने निर्देशित किया है.

Veer Pahariya

वीर पहारिया एक्शन से भरपूर फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. इसमें अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं.

Rasha Thadani

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आजाद में अमन देवगन के साथ डेब्यू करेंगी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है.

Shushant

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत कॉमेडी फिल्म पिंटू की पप्पी से डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को गणेश आचार्य द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

Tags:    

Similar News