Aashram season 3 से लेकर Dabba Cartel तक इस हफ्ते देखिए ये 6 नई OTT रिलीज
अगर आप इस हफ्ते कुछ नया देखने की तलाश में हैं, तो ये 6 वेब सीरीज और फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं.;
अगर आप इस हफ्ते अपने परिवार के साथ बैठकर कुछ नया और दिलचस्प देखने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो ये 6 वेब सीरीज और फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं. क्राइम थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक इनमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. ये सभी शो और फिल्में Jio Hotstar, Netflix, Amazon MX Player और Prime Video पर स्ट्रीम हो रही हैं.
1. Suits LA- Jio Hotstar
फेमस शो Suits का ये स्पिन-ऑफ Gabriel Macht को हार्वे स्पेक्टर के रूप में फिर से लेकर आया है. लेकिन मुख्य किरदार में इस बार Stephen Amell हैं, जो Ted Black नाम के एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं. वो लॉस एंजेलेस में अपनी नई लॉ फर्म शुरू करता है, लेकिन क्या उसकी टीम उसे सफलता दिला पाएगी? ये शो 24 फरवरी से स्ट्रीमिंग हो रहा है.
2. Beetlejuice Beetlejuice- Jio Hotstar
टिम बर्टन की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में Winona Ryder और Michael Keaton ने अपनी 1988 की क्लासिक भूमिकाएं दोहराई हैं. इसमें Jenna Ortega भी एक अहम किरदार में हैं, जो अपनी मां के भूतिया घर में लौटने के बाद एक नई डरावनी कहानी में फंस जाती है. ये फिल्म 27 फरवरी से देखी जा रही है.
3. Ek Badnaam Aashram Season 3 Part 2- Amazon MX Player
बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन अब और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है. बाबा निराला की सत्ता डगमगा रही है और भूपा स्वामी उर्फ चंदन रॉय सान्याल नए पावर गेम में शामिल हो गए हैं. साथ ही पम्मी अपनी बदले की आग में जल रही है. प्रकाश झा द्वारा निर्देशित ये सीरीज 27 फरवरी से स्ट्रीमिंग हो गई.
4. Running Point- Netflix
ये एक मजेदार स्पोर्ट्स कॉमेडी है, जिसमें Kate Hudson एक पूर्व पार्टी गर्ल के किरदार में हैं, जो अचानक एक बास्केटबॉल टीम की मैनेजर बन जाती है. क्या वो इस पुरुष-प्रधान इंडस्ट्री में खुद को साबित कर पाएगी? फिल्म में Brenda Song, Justin Theroux और Max Greenfield भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसे 27 फरवरी से देखा जा रहा है.
5. Suzhal The Vortex Season 2- Prime Video
तमिल क्राइम थ्रिलर सुजल का दूसरा सीजन एक नई रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए तैयार है. Kathir को एक वकील की हत्या के मामले की जांच सौंप दी जाती है, जो उसे कई नए खतरों की ओर ले जाती है. इस सीजन में ऐश्वर्या राजेश, सरवनन, गौरी किशन और मनीषा ब्लेसी भी हैं. ये 28 फरवरी से स्ट्रीमिंग हो रही है.
6. Dabba Cartel- Netflix
मुंबई की पांच महिलाएं अपने साधारण टिफिन बिजनेस को एक गुप्त ड्रग साम्राज्य में बदल देती हैं. लेकिन जैसे-जैसे उनका धंधा बढ़ता है, उन्हें पुलिस और अपराधियों दोनों से खतरा बढ़ने लगता है. क्या वो इन खतरों को पार कर पाएंगी? इस सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, साई तम्हंकर, गजराज राव और लिलेट दुबे लीड रोल में हैं. इसे 28 फरवरी से देखा जा सकता है.
अब आपको इस वीकेंड क्या देखना है, ये तय करना आसान हो गया होगा. आप किस शो या फिल्म को देखने के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं?