Alia Bhatt की बेटी Raha से लेकर Kareena Kapoor के बेटे Jeh तक, ये स्टार किड हैं पैरेंट्स की कार्बन कॉपी
जहां राहा आलिया भट्ट की हूबहू कॉपी हैं. वहीं जेह की करीना कपूर खान से उनकी शक्ल मिलती हैं. लेकिन वो अकेले नहीं हैं और भी बहुत से ऐसे स्टार किड जिनकी शक्ल उनके पैरेंट्स से मिलती है.;
बॉलीवुड में स्टार किड्स किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. ये लाइमलाइट उनको अपने पैरेंट्स से मिलती है. कई सारे ऐसे स्टार किड्स हैं जो हुबहू अपने पैरेंट्स की कार्बन कॉपी हैं. इस लिस्ट में बहुत सारे स्टार किड्स के नाम शामिल हैं. समय के साथ- साथ जैसे- जैसे वो बड़े होते जा रहे हैं वैसे- वैसे वो अपने पैरेंट्स की तरह दिखाई दे रहे हैं. हम अपने इस आर्टिकल में आपको उन स्टार किड्स की लिस्ट शेयर करने वाले जो पैरेंट्स की कार्बन कॉपी हैं.
राहा
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है आलिया भट्ट की बेटी राहा का. आए दिन राहा अपने पैरेंट्स के साथ स्पॉट होती दिखाई देती हैं. राहा दिखने में बिल्कुल अपनी मां की तरह क्यूट हैं. राह कपूर डैडी रणबीर कपूर की राजकुमारी हैं. लेकिन यह स्टार किड अपनी स्टार मां आलिया भट्ट की कार्बन कॉपी है.
इब्राहिम अली खान
हम सभी जानते हैं कि पटौदी खानदान अपने आप में ही अलग बात है. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हैं, बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखते हैं. वहीं करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान भी बिल्कुल सैफ की तरह दिखते हैं.
जेह
करीना और सैफ ने अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह के जन्म के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ये बताया था कि जेह बिल्कुल उनके जैसा दिखता है.
मालती मैरी
प्रियंका चोपड़ा जोनास की बेटी मालती मैरी बेहद खूबसूरत हैं. आए दिन मां-बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई देती है. लेकिन शक्ल की बात करें तो वो हूबहू अपने पिता निक जोनस की कार्बन कॉपी हैं.
अबराम खान
सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान भी मानते हैं कि उनका सबसे छोटा बेटा अबराम खान उनकी कार्बन कॉपी हैं. आए दिन अबराम खान अपने पिता शाहरुख खान के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. अबराम खान सबसे लाडले बेटे में से एक हैं. वो अपने बहन- भाई के साथ भी स्पॉट होते नजर आते हैं.