अल्लू अर्जुन से लेकर महेश बाबू तक, ये साउथ एक्टर जिन्होंने बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्मों को कहा 'ना'
महेश बाबू से लेकर यश तक उन साउथ सुपरस्टारों की लिस्ट देखें जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड फिल्में को करने से किया था ना.;
पिछले कई सालों में हम ये देख कर रहे हैं कि बॉलीवुड अभिनेताओं का साउथ सिनेमा में और साउथ सितारों का बॉलीवुड में कदम रखने का चलन बढ़ रहा है. इस क्रॉस इंडस्ट्री ने दोनों फिल्म जगत के कुछ सबसे बड़े नामों को एक साथ ला दिया है.
रश्मिका मंदाना
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुडबाय के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. इसके बाद हाल ही में उन्हें एनिमल में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखा गया. अमिताभ बच्चन ने इससे पहले साल 2014 की तेलुगु कॉमेडी-ड्रामा फिल्म मनम में एक यादगार कैमियो किया था और हाल ही में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ तेलुगु फिल्म कल्कि 2898 एडी में काम किया था.
बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक सलमान खान ने तेलुगु थ्रिलर गॉडफादर में अपने किरदार के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी, जिसमें उन्होंने मेगास्टार चिरंजीवी के साथ स्पॉटलाइट हासिल की थी. वही जान्हवी कपूर और सैफ अली खान जैसे बॉलीवुड सितारों ने हाल ही में देवारा: पार्ट 1 के साथ साउथ सिनेमा में अपनी शुरुआत की.
हालांकि, कुछ साउथ सिनेमा में ऐसे अभिनेता ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अतीत में बॉलीवुड फिल्मों को अस्वीकार कर दिया था.
अल्लू अर्जून
बजरंगी भाईजान भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 858 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ ये अब तक की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. दिल को छू लेने वाली कहानी और सलमान खान द्वारा पवन का किरदार, जो एक पाकिस्तानी लड़की को उसके परिवार से मिलाने के लिए जाता है. दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान लीड रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. कबीर खान ने शुरुआत में लीड रोल के लिए अल्लू अर्जुन से संपर्क किया था, लेकिन पुष्पा एक्टर ने इसे ठुकरा दिया था.
अनुष्का शेट्टी
साल 2011 में साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक अनुष्का शेट्टी को अजय देवगन के साथ ब्लॉकबस्टर सिंघम में लीड रोल का किरदार ऑफर किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ये किरदार निभाने से मना कर दिया था. ये रोर फिर काजल अग्रवाल को मिली. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी.
मेहश बा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 908 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ एनिमल अब तक की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. संदीप रेड्डी की इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक ने शुरुआत में महेश बाबू को इस भूमिका की पेशकश की थी, जिन्होंने ये कहते हुए इसे ठुकरा दिया कि ये किरदार उनकी पसंद के हिसाब से बहुत अलग है.
यश
सैफ अली खान से पहले, लाल कप्तान के निर्माताओं ने शुरुआत में मुख्य भूमिका के लिए केजीएफ स्टार यश से संपर्क किया था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यश ने कई कारणों से इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था.
दर्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन को शुरुआत में सलमान खान की दबंग 3 में खलनायक की भूमिका ऑफर की गई थी. लेकिन इस फिल्म को करने से दर्शन ने मना कर दिया था. फिल्म को लेकर स्टार पावर और प्रत्याशा के बावजूद दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.
नयनतारा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नयनतारा को 2013 में रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस में एक भूमिका के लिए संपर्क किया गया था. नयनतारा ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, क्योंकि वो इससे अच्छे रोल के लिए जाना जाती थीं. एक दशक बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर जवान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना को शुरुआत में शाहिद कपूर की जर्सी में लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया था. जो इसी नाम से तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक थी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेड्यूलिंग के कारण उन्होंने इस फिल्म का ठुकराना पड़ा.