Test से लेकर Kingston तक, इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही हैं ये 3 नई तमिल फिल्में
इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीम होने वाली नई तमिल फिल्मों की लिस्ट देखें.;
तमिल सिनेमा के फैंस के लिए इस हफ्ते कई नई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. अगर आप कुछ नया देखना चाहते हैं, तो ये फिल्में आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं. इस हफ्ते तमिल सिनेमा के फैंस के लिए OTT पर तीन नई फिल्में आ रही हैं. ये फिल्में अलग-अलग शैलियों की हैं और दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन का वादा करती हैं.
1. Test
रिलीज डेट: 4 अप्रैल
नयनतारा, आर. माधवन और सिद्धार्थ स्टारर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. एस. शशिकांत के निर्देशन में बनी ये कहानी एक वैज्ञानिक, एक शिक्षक और एक क्रिकेटर के जीवन को जोड़ने वाली परिस्थितियों पर आधारित है. फिल्म में मीरा जैस्मिन भी नजर आएंगी. आर. माधवन ने अपने किरदार सरवनन के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म संघर्ष और बलिदान की भावना को दर्शाती है.
2. Kingston
रिलीज डेट: 4 अप्रैल
तमिल फैंटेसी हॉरर फिल्म Kingston इस साल 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कमल प्रकाश के निर्देशन में बनी ये फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है. फिल्म की कहानी किंग्स्टन नाम के एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक तटीय गांव में रहता है जहां मछली पकड़ना प्रतिबंधित है. जब वो अपने दोस्तों के साथ समुद्र की ओर जाता है, तो उसे रहस्यमयी घटनाओं और खतरनाक रहस्यों का सामना करना पड़ता है.
3. Leg Piece
रिलीज डेट: 28 मार्च
ये 2025 की एक तमिल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की थी. अब ये Tentkotta पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म की कहानी चार अजनबियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अचानक करोड़पति बन जाते हैं. जैसे ही वो अपनी नई जिंदगी में ढलने लगते हैं. एक चौंकाने वाला मोड़ ये खुलासा करता है कि उनकी संपत्ति असली नहीं थी, जिससे उन्हें गहरा झटका लगता है.