The Kandahar Hijack से लेकर Delhi Crimes तक, रियल लाइफ की घटनाओं पर आधारित 7 वेब सीरीज

फिल्में और सीरीज की इन दिनों काफी डिमांड में हैं. हालांकि रियल लाइफ की घटनाओं पर आधारित कंटेंट के भी अच्छे दर्शक हैं. आइए बताते हैं उन 7 सीरीज के बारे में जो रियल लाइफ से प्रेरित हैं.;

Update: 2025-01-11 13:06 GMT

सिनेमा हो या वेब सीरीज, जिसमें कई ऐसी कहानियां देखने को मिलती हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित होती हैं. इन कहानियों को देखकर यकीन करना मुश्किल होता है कि वाकई ऐसा हुआ होगा. हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज स्क्विड गेम भी सच्ची कहानी से प्रेरित बताई जा रही है. इसके अलावा कई हिंदी वेब सीरीज भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित रही हैं. कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना होता है. हमारे समाज में, हमारे आस-पास जो कुछ भी घटित होता है, उस पर कहानियां तैयार कर फिल्मों, टीवी सीरियल और वेब सीरीज में दिखाई जाती हैं. सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर पिछले कुछ सालों में कुछ वेब सीरीज भी बनी हैं. एक नजर ऐसी ही सच्ची घटनाओं से प्रेरित वेब सीरीज पर.

Squid Game 2

इन दिनों एक कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम 2 काफी चर्चा में है. दर्शकों को जानकर हैरानी होगी कि इस वेब सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि यs साउथ कोरिया में हुई एक सच्ची घटना से प्रेरित है. साउथ कोरिया में 1970 और 1980 के दशक में लोगों को पकड़कर टॉर्चर कैंप में रखा जाता था और उन्हें कई तरह की परेशानियां दी जाती थीं.

IC 814: The Kandahar Hijack

नेटफ्लिक्स की साल 2024 की सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक भी एक सच्ची घटना पर आधारित थी. ये शो 1999 में सेट किया गया है, जब पांच हमलावर एक फ्लाइट हाइजैक करते हैं, उसका कई बार मार्ग बदलते हैं और अंत में उसे तालिबान में उतार देते हैं.

The Railway Men

रेलवे मेन उन रेलवे कर्मचारियों पर आधारित है जिन्होंने 1984 के गैस हादसे के दौरान भोपाल में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड केमिकल फैक्ट्री में कई लोगों की जान बचाई थी.

Jamtara-Sabka Number Aayega

जामताड़ा सबका नंबर आएगा सीरीज दो साल पहले आई थी. ये फोन के जरिए की जाने वाली ठगी पर आधारित थी. ये वेब सीरीज भी एक सच्ची घटना पर आधारित थी. झारखंड के जामताड़ा जिले में बैठे कई लोग देशभर में साइबर क्राइम कर रहे थे और अब भी कर रहे हैं.

Delhi Crimes

वेब सीरीज दिल्ली क्राइम्स में निर्भया रेप केस को दिखाया गया था, वहीं दिल्ली क्राइम्स 2 में राजधानी दिल्ली में हो रहे कई अपराधों को दिखाया गया था. इस वेब सीरीज में शेफाली शाह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आई थीं, वेब सीरीज की कहानी इस पर थी कि वो दिल्ली में हो रहे अपराधों को कैसे सुलझाती हैं.

Scam 1992

वेब सीरीज स्कैम 1992 भी एक असली घोटाले पर आधारित थी. ये स्टॉक मार्केट में किया गया घोटाला था, जिसमें स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता शामिल था. वेब सीरीज में हर्षद मेहता का किरदार प्रतीक गांधी ने निभाया था.

Scoop

वेब सीरीज स्कूप भी पत्रकार जिग्ना वोरा के जीवन पर आधारित थी. वो एक क्राइम रिपोर्टर थी जिसे एक पत्रकार की हत्या के आरोप में जेल जाना पड़ा था. सीरीज में करिश्मा तन्ना ने जिग्ना का किरदार निभाया था.

Tags:    

Similar News