Vijay Varma से लेकर Rajkummar Rao तक, जिन्होंने बड़े पर्दे पर निभाए थे असल जिंदगी के किरदार
बॉलीवुड और साउथ के कई एक्टर ने स्क्रीन पर असल जिंदगी के किरदार निभाए. जिन्हें खूब सफलता हासिल हुई थी.;
पिछले साल 2024 में फिल्मों ने कई रियल लाइफ की शख्सियतों को बड़े पर्दे पर उतारा गया था, जिसमें कई सेलेब्स, ने ऐतिहासिक, राजनीतिक और सामाजिक किरदारों को निभाया. तो चलिए उन किरदारों पर एक नज़र डालते हैं.
Kartik Aaryan
फिल्म चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने एथलीट चंदू की भूमिका निभाई थी, जिसकी कहानी काफी प्रेरणादायक थी. उन्होंने फिल्म के लिए कुश्ती, स्विमिंग और मुक्केबाजी के तीन अलग-अलग खेल सीखे. किरदार को रियल बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी और उनकी कड़ी मेहनत बड़े पर्दे पर देखने को भी मिली थी.
Vikrant Massey
सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी ने एक मेंटल सीरियल किलर का किरदार निभाया था. विक्रांत मैसी द साबरमती रिपोर्ट: एक बार फिर विक्रांत मैसी ने द साबरमती रिपोर्ट में सभी को हैरान किया था. जहां उन्होंने एक सामाजिक आंदोलन में शामिल एक वास्तविक जीवन के व्यक्ति की भूमिका निभाई थी.
Vijay Varma
The IC 814: The Kandahar Hijack में विजय वर्मा ने साल 1999 में आईसी 814 विमान के अपहरण पर आधारित नेटफ्लिक्स सीरीज में पायलट कैप्टन शरण देव की भूमिका निभाई थी. विजय वर्मा कंधार अपहरण को प्रस्तुत करना, जिसे आज भी भारतीय विमानन इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक माना जाता है.
Diljit Dosanjh
पंजाबी सिंगर और एक्टर ने चमकीला में अपनी चमक बिखेरी है, जिसमें उन्होंने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग सभी को खूब पसंद आई थी.
Rajkummar Rao
श्रीकांत में राजकुमार राव ने एक दृष्टिहीन व्यक्ति की भूमिका निभाई है जो सामाजिक न्याय के लिए लड़ते हुए व्यक्तिगत नुकसान से जूझ रहा है. राज कुमार राव की खामोश पीड़ा को व्यक्त करने की क्षमता, उनकी भावनात्मक प्रस्तुति के साथ मिलकर फिल्म को एक अलग पहचान देती है.
Sivakarthikeyan
अमरन में शिवकार्तिकेयन ने मेजर मुकुंद वरदराजन का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने सैनिक की बहादुरी और जज्बे को बखूबी दर्शाया था.
Pankaj Tripathi
मैं अटल हूं में पंकज त्रिपाठी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया था. उन्होंने एक शानदार अभिनय किया है, जो वाकई उनकी असाधारण अभिनय प्रतिभा को दर्शाता है.