गौहर खान का बेबी शावर, येलो ड्रेस में छाईं एक्ट्रेस

गौहर खान का बेबी शावर सेलिब्रेशन तस्वीरों में छाया. येलो ड्रेस में नजर आईं गौहर, पति जैद संग मस्ती और प्रेग्नेंसी ग्लो पर फैंस हुए फिदा.;

Update: 2025-08-21 05:20 GMT

टीवी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री गौहर खान ने हमेशा अपनी एक्टिंग, स्टाइल और बेबाक अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है. इन दिनों गौहर खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, गौहर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इसी खुशी में हाल ही में उनकी गोद भराई (बेबी शावर) का आयोजन किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

येलो ड्रेस में छाईं गौहर खान

गौहर खान ने अपने बेबी शावर पर पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वो बेहद प्यारी लग रही थीं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा था. वहीं, उनके पति जैद दरबार सफेद आउटफिट में नजर आए. दोनों की जोड़ी तस्वीरों में कमाल की लग रही थी.

सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

गौहर खान और जैद दरबार की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. फैंस ने कपल पर जमकर प्यार बरसाया और उन्हें बधाइयां दीं. तस्वीरों में कपल के बीच की बॉन्डिंग और खुशी साफ झलक रही थी.

जैद दरबार ने लुटाया प्यार

गौहर खान और जैद दरबार हमेशा से एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतराते. बेबी शावर के दौरान भी जैद दरबार अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते नजर आए. दोनों के क्यूट मोमेंट्स ने फैंस का दिल जीत लिया.

सेलिब्रेशन में काटा केक

बेबी शावर सेलिब्रेशन में गौहर खान और जैद दरबार ने मिलकर केक भी काटा. इस खास मौके पर परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की. सभी ने कपल और होने वाले बच्चे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

पहले बेटे के माता-पिता भी हैं गौहर-जैद

गौहर खान और जैद दरबार ने अप्रैल 2025 में फैंस को खुशखबरी दी थी कि वे एक बार फिर माता-पिता बनने वाले हैं. कपल का पहले से ही एक बेटा है, जिसका नाम जेहान है. जेहान के बाद अब उनके घर में नन्हे मेहमान के आने की तैयारी हो रही है.

दोस्तों संग की खूब मस्ती

गौहर खान बेबी शावर सेलिब्रेशन के दौरान खूब मस्ती करती नजर आईं. उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाईं और इस पल को खास बना दिया.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं

इस खास मौके पर गौहर खान ने कैमरे के सामने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. उनकी मुस्कान और आत्मविश्वास ने हर किसी का दिल जीत लिया. खास बात ये है कि गर्भावस्था के दौरान भी गौहर ने अपने काम और जिम्मेदारियों से कोई समझौता नहीं किया.

प्रेग्नेंसी ग्लो पर फिदा हुए फैंस

गौहर खान की वायरल तस्वीरों में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था. फैंस लगातार उनकी खूबसूरती और खुशमिजाजी की तारीफ कर रहे हैं. गौहर खान अपने बेबाक अंदाज और आत्मविश्वास के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं और इस बार भी उन्होंने सबका दिल जीत लिया.

Tags:    

Similar News