Gauhar Khan - Zaid Darbar के घर फिर गूंजी किलकारी, जेहान को मिला छोटा भाई
अभिनेत्री गौहर खान और उनके पति जैद दरबार दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं. इस बार भी उनके घर एक नन्हा राजकुमार आया है. जानें कैसे इस जोड़े ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की.;
एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर एक बार फिर खुशियों का माहौल है. ये प्यारा जोड़ा दूसरी बार माता-पिता बन गया है. इस खुशखबरी की जानकारी उन्होंने बुधवार को एक बेहद खास इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है. गौहर, जो अपनी गर्भावस्था के दौरान भी सोशल मीडिया पर अपने हर पल की खबर देती रही थीं. उन्होंने अब फैंस को अपनी इस बड़ी खुशी में शामिल किया है.
गौहर और जैद ने बताया कि उनका बड़ा बेटा जेहान, जो अब दो साल का हो गया है. अपने छोटे भाई के आने से बहुत खुश है. ये खबर सुनते ही उनके चाहने वालों और साथी कलाकारों ने उन्हें दिल खोलकर बधाई देना शुरू कर दिया. अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा के लिए गौहर और जैद ने एक बेहद ही दिल को छू लेने वाला पोस्ट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक शेर और शेरनी के साथ दो छोटे शावकों की प्यारी तस्वीर शेयर की. ये फोटो उनके परिवार की नई और पूरी हुई तस्वीर को दर्शाती है.
इस फोटो के साथ, उन्होंने लिखा, 'बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम. जेहान अपने छोटे भाई के साथ अपनी रियासत साझा करते हुए बेहद खुश है, जिसका जन्म 1 सितंबर 2025 को हुआ है. हमारे खुशहाल परिवार के लिए सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. आभारी और मुस्कुराते हुए माता-पिता, जैद और गौहर. इस पोस्ट के आते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इस कपल को दिल से बधाई देने लगे. इस पोस्ट के अंत में उन्होंने 'अल्हम्दुल्लाह' लिखकर ईश्वर का धन्यवाद किया, जिससे उनकी खुशी और भी साफ झलक रही थी.
सेलेब्स ने भी दी दिल से बधाई
गौहर और जैद के दूसरे बच्चे के जन्म की खबर सिर्फ उनके फैंस तक ही सीमित नहीं रही. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने भी इस खुशी में उनका साथ दिया. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई गौ!' गायिका नीति मोहन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'हे भगवान! ये खबर सुनकर बहुत खुशी हुई. आप सभी को खासकर जेहान को दिल से बधाई.' वहीं, दीया मिर्जा और कई सितारों ने भी कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी भेजकर अपनी खुशी और प्यार जताया.
गौहर और जैद की खूबसूरत कहानी
गौहर और जैद की प्रेम कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. नवंबर 2020 में इस्माइल दरबार के बेटे जैद और गौहर ने सगाई की थी और उसी साल दिसंबर में उन्होंने शादी रचाई. उनकी जिंदगी में पहली खुशी तब आई जब मई 2023 में उनके बेटे जेहान का जन्म हुआ. जेहान के आने के बाद इस साल अप्रैल में गौहर ने अपनी दूसरी गर्भावस्था की खबर दी थी, जिसके बाद अब उनके घर एक और नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. ये कपल हर कदम पर अपनी खुशी अपने फैंस के साथ बांटता रहा है और यही वजह है कि लोग उनसे इतना प्यार करते हैं.