Hansal Mehta: बॉलीवुड को चाहिए नया टैलेंट, नए सिरे से सोचना होगा
हंसल मेहता ने बताया कि फिल्मों में निवेश करने का तरीका बदलना होगा.;
फिल्ममेकर हंसल मेहता का मानना है कि बॉलीवुड को रीसेट करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री खत्म नहीं हो रही, लेकिन इसमें बदलाव की जरूरत है. उन्होंने नए और उभरते हुए कलाकारों को सपोर्ट करने की बात कही, जिसमें आदर्श गौरव, ईशान खट्टर, जहान कपूर जैसे नाम शामिल हैं. हंसल मेहता ने बताया कि फिल्मों में निवेश करने का तरीका बदलना होगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ बड़े सितारे अब दर्शकों को थिएटर तक नहीं ला सकते. इसके बजाय नए टैलेंट दमदार कहानियों और अच्छे निर्देशकों को मौका देना चाहिए.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, बॉलीवुड खत्म नहीं हो रहा. बल्कि इसे एक नए तरीके से सोचना होगा. दिक्कत ये नहीं है कि दर्शकों की रुचि कम हो रही है. बल्कि असली समस्या ये है कि इंडस्ट्री सिर्फ पुराने और घिसे-पिटे फॉर्मूलों पर चल रही है. हमें नए कलाकारों नए लेखकों और साहसी निर्देशकों पर दांव लगाना होगा. सितारे दर्शकों को नहीं खींच सकते, बल्कि मजबूत कंटेंट ही उन्हें आकर्षित करता है. हंसल मेहता ने कहा कि इंडस्ट्री को उन प्रोड्यूसर्स की जरूरत है, जो सिर्फ नंबर्स पर ध्यान देने के बजाय अच्छी कहानियों को प्राथमिकता दें. उन्होंने फाइनेंशियल डिसिप्लिन और बेहतर मार्केटिंग रणनीति अपनाने की सलाह दी.
उन्होंने कुछ उभरते हुए कलाकारों की तारीफ भी की
आदर्श गौरव लंबी रेस का घोड़ा है. वो सिर्फ स्टार नहीं, बल्कि एक कमाल का कलाकार है. हॉलीवुड भी उस पर भरोसा कर रहा है, बॉलीवुड को भी करना चाहिए. वेदान्ग रैना वो शानदार स्क्रीन प्रेजेंस करते हैं. ईशान खट्टर गजब की एनर्जी और एक्टिंग स्किल. जहान कपूर गहराई और सच्चाई से भरा अभिनय. अदित्य रावल स्टारडम नहीं, बल्कि अच्छे किरदारों की तलाश में स्पर्श श्रीवास्तव एक आम दर्शक से जुड़ने वाला कलाकार है. अभय वर्मा जबरदस्त एक्टिंग करते हैं. राघव जुयाल अनप्रेडिक्टेबल वाइल्डकार्ड और लक्ष्य रिलेंटलेस फाइटर हैं. हंसल मेहता का मेसेज अच्छे कलाकारों पर निवेश करें, सिर्फ सितारों पर नहीं. अपने पोस्ट के आखिर में हंसल मेहता ने बॉलीवुड को ये सलाह दी कि डर के बिना कहानियां लिखें, सच्चाई के साथ निर्देशन करें और असली टैलेंट को बढ़ावा दें.