एक कॉन्सर्ट के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं Diljit Dosanjh, सभी शो होते हैं ‘हिट पर हिट’
दिलजीत दोसांझ अपने स्टेज परफॉर्मेंस के लिए खूब जानें जाते हैं. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनकी खूब फैन फॉलोइंग है.;
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने गानों से दर्शकों को खुश करते देखा होगा. पंजाबी सेंसेशन जिन्होंने करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म द क्रू के लिए एक नया गाना नैना गाया था. ये गाना लोगों के बीच खूब वायरल हुआ था. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बड़े-बड़े दिग्गज उन्हें अपनी पार्टी में परफॉर्म कराने की ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलजीत प्राइवेट पार्टी में परफॉर्म करने के लिए कितनी मोटी फीस वसूलते हैं.
दिलजीत दोसांझ पिछले दो सालों में पूरे देशभर में एल्बम लॉन्च और फिल्म शूटिंग में बिजी थे. सिंगर को उनके स्टेज परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसापर दिलजीत दोसांझ एक प्राइवेट परफॉर्मेंस के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी इस कामयाबी के पीछे कई कारण हैं, जिनमें सबसे अहम उनकी प्रतिभा, मेहनत, और पंजाबी कल्चर से गहरा जुड़ाव शामिल हैं. शुरुआती दिनों में उनके पास सीमित साधन थे, लेकिन उन्होंने अपने जुनून को बरकरार रखा। बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक था और उन्होंने छोटे-मोटे इवेंट्स में गाना शुरू कर दिया था. 2004 में उनका पहला एल्बम इश्क दा उड़ा अड़ा आया, जिसने उन्हें पंजाब में पहचान दिलाई.
दिलजीत ने कभी भी अपने संघर्ष को आड़े नहीं आने दिया और लगातार मेहनत करते रहे. म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. अपनी आवाज़ में गहराई और भावनाएं लाने के लिए उन्होंने खूब रियाज किया और अपने गानों में पंजाबी सभ्यता और संस्कृति को बखूबी शामिल किया.