‘मुझे अमिताभ या शाहरुख की जरूरत नहीं, मैं खुद अपना स्टार बनाऊंगा– Shekhar Kapu का AI पर बड़ा बयान

बहुत जल्दी ऐसे AI फिल्मों के विचार सामने आएंगे, जिनमें एक पुरुष या महिला किरदार होगा जिसे मैंने AI से बनाया होगा और उस पर मेरा कॉपीराइट होगा.;

Update: 2025-05-03 10:56 GMT

WAVES 2025 समिट में फिल्ममेकर शेखर कपूर ने एक बड़ा बयान दिया. जिसे सुनकर और पढकर सभी हैरान हो गए. उन्होंने कहा कि अब उन्हें अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर्स की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से खुद अपने फिल्मी सितारे बनाएंगे, जिनका कॉपीराइट भी उनका होगा.

AI बनाएगा स्टार्स, सिर्फ एक्टर नहीं

शेखर कपूर ने बताया, अब एक्टर्स सिर्फ एक्टर्स रह जाएंगे. क्योंकि एआई असली जैसे दिखने वाले स्टार्स बनाएगा. मैं एआई की मदद से खुद एक हीरो या हीरोइन बना सकता हूं और वो मेरा कॉपीराइट होगा. बहुत जल्द ऐसी फिल्में आएंगी जिनमें लड़का या लड़की, पुरुष या महिला सब एआई से बनाए गए होंगे.

अमिताभ या शाहरुख की जगह क्यों नहीं चाहिए?

उन्होंने कहा, अब तो सोशल मीडिया पर बहुत सारे इन्फ्लुएंसर भी इंसान नहीं हैं, बल्कि एआई से बने हुए हैं. तो फिर हम फिल्मों में एआई से बनाए गए स्टार्स क्यों नहीं ला सकते? मुझे अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान की जरूरत नहीं है. मैं खुद अपना किरदार और स्टार बनाऊंगा. अगर मेरा काम अच्छा हुआ, तो लोग उसे भी उतना ही पसंद करेंगे.

AI से लोगों को मिलेगी ताकत

शेखर कपूर का मानना है कि एआई उन लोगों को ताकत देगा जो समाज और क्रिएटिव वर्ल्ड में नीचे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि मशीनों पर ज्यादा निर्भर न हों, क्योंकि इंसानों की सबसे बड़ी ताकत है. भावनाएं और अनिश्चितता को संभालने की क्षमता. उन्होंने कहा, इंसानी जीवन की रहस्य और अनिश्चितता ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

शेखर कपूर कौन हैं?

शेखर कपूर ने मासूम, मिस्टर इंडिया, बैंडिट क्वीन, एलिजाबेथ और एलिजाबेथ: द गोल्डन एज जैसी चर्चित फिल्में बनाई हैं. उन्हें हाल ही में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

Tags:    

Similar News