सही आदमी हो तो एक ही बार काफी है, रेखा ने बताया कि वो किससे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं
रेखा ने हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में खुलासा किया कि वो किसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं.;
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने बार-बार अपने लुक से दर्शकों को प्रभावित किया है. वो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हाल ही में नए एपिसोड में दिखाई दीं और अपने करियर और अभिनय के बारे में दिल की बात कही और अपने फैंस के साथ दिलचस्प किस्से शेयर किए. होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे प्यार के बारे में उनके विचार पूछे और रेखा के बयान ने सभी को चौंका दिया.
शो के दौरान कपिल ने मजाक में कहा कि कवियों ने उन्हें प्यार को लेकर बहुत कन्फ्यूज कर दिया है क्योंकि कोई कहता है कि प्यार कई बार होता है, कोई कहता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. रेखा ने कहा, मेरे ख्याल से अगर इंसान सही है तो एक बार प्यार करना ही काफी है.
रेखा किसको करती हैं सबसे ज्यादा प्यार?
रेखा ने ये भी खुलासा किया कि वो किससे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं? जिसके जवाब में रेखा ने कहा, मेरा ताजूरबा ये है कि मैं अपनी बात कर सकती हूं. सबसे पहले तो मैं सब चीजों से प्यार करती हूं. काम से, मेरे दोस्तों से, दुनिया से, लेकिन सबसे ज्यादा प्यार मैं खुद से करती हूं. अर्चना पूरन सिंह जो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का भी हिस्सा हैं. उन्होंने रेखा के साथ एक किस्सा शेयर किया.
उन्होंने ये किस्सा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, मेरे पास फिल्मसिटी के लॉन में इस और उस बारे में बातें करते हुए हमारी यादें हैं और जब मैंने उनसे सवाल किया कि ये वो' कौन है जिसका वो जिक्र कर रही थीं, तो उन्होंने कहा, आप नहीं जानते कि कौन है वो है? मुस्कुराता हुआ चेहरा, मुस्कुराती हुई आंखें और धूप का चश्मा वाला चेहरा. वो बेहत सुंदर लग रही थी. छोटे शहरों के छोटे बच्चों के सपने सच होते हैं. रेखा को खूब हंसते हुए देखा गया और उन्होंने एपिसोड का भरपूर आनंद लिया.