Kareena Kapoor Khan किस मामले में हैं ‘इंडस्ट्री की चेयरपर्सन’, Kapil Sharma ने किया खुलासा

कपिल शर्मा अपने शो में एक करण जौहर की वीडियो चलाते दिखाई दिए जिसमें उन्होंने बताया कि करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे बड़ी गॉसिप क्वीन हैं. इतना ही नहीं उनके कई राज भी खोले.;

Update: 2024-11-06 12:02 GMT

कपिल शर्मा के हर शो में कई सितारे अपने राज खुलते दिखाई देते हैं. ऐसा है कि एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल होता दिखाई दे रहा है, जिसमें करीना कपूर और अक्षय कुमार दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो उस वक्त है जब अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने वाली थी और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वो कपिल शर्मा के शो के सेट पर पहुंचे थे. कपिल शर्मा अपने शो में एक करण जौहर की वीडियो चलाते दिखाई दिए जिसमें उन्होंने बताया कि करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे बड़ी गॉसिप क्वीन हैं. इतना ही नहीं उनके कई राज भी खोले.

कपिल शर्मा के शो में करण ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि करीना कपूर को सब पता होता है. मुझे ऐसा लगता है कि करीना ने सभी के घर के बाहर सीसीटीवी लगवा रखें हैं. इन्हीं कैमरों से वो देखती है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्या चल रहा है. ऐसी को खबर नहीं होगी जो करीना कपूर खान को ना पता हो. करण की ये बात सुनकर अक्षय कुमार कहते है कि मैं मुंबई पुलिस को ये कहना चाहता हूं कि करीना को अपनी अपनी टीम में शामिल कर ले, क्योंकि वो सब कुछ जानती है.

करण ने ये भी बताया था कि, अगर में करीना को कोई पोस्ट देना चाहू तो मैं गॉसिप अफेयर्स की मंत्री कहूंगा. क्योंकि जैसे ही वो सुबह उठती हैं सबसे पहले वो अपनी पूरी पीआर टीम को कॉल करेंगी और सबकी गॉसिप लेंगी. फिर उसके बाद मुझे कॉल करेंगी बताने के लिए. आपको बता दें, करीना कपूर खान को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिघंम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा कई बड़े सितारे नजर आए थे.

Tags:    

Similar News