पहलगाम हमले का असर एंटरटेनमेंट की दुनिया पर, भारत-पाक दोनों ने की कार्रवाई
भारत ने पाक कलाकारों पर बैन लगाया है। जवाब में पाक ने भारतीय गानों पर बैन लगा दिया है।;
मई की शुरुआत आमतौर पर फिल्मी दुनिया के लिए हल्की-फुल्की खबरों और रिलीज़ से होती है। लेकिन इस बार माहौल अलग था, शुक्रवार की सुबह जैसे ही लोग अपने-अपने काम में लगने को तैयार हो रहे थे, अचानक एक खबर ने हलचल मचा दी। सोशल मीडिया से लेकर रेडियो स्टेशनों तक, एक के बाद एक फैसलों की बारिश शुरू हो गई। और इसकी जड़ में था एक आतंकी हमला—पहलगाम में हुआ वह हमला, जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक रिश्तों को भी झकझोर दिया।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं। इनमें सबसे अहम रहा सिंधु जल संधि को सस्पेंड करना और साथ ही पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बैन करना। भारत सरकार ने इन चैनलों पर झूठी व भ्रामक जानकारियां फैलाने का आरोप लगाया है। जिन चैनलों पर बैन लगाया गया है, उनमें समा टीवी, एआरवाई न्यूज़, डॉन न्यूज़ और जियो न्यूज़ जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान के लोकप्रिय अभिनेता फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल जो 9 मई को भारत में रिलीज़ होने वाली थी, अब प्रतिबंधित कर दी गई है। फिल्म के गानों और प्रोमोशनल कंटेंट को यूट्यूब इंडिया से भी हटा दिया गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने भी इस फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया है।
भारत के इस फैसले के जवाब में पाकिस्तान भी पीछे नहीं रहा। पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने देश के सभी रेडियो स्टेशनों से भारतीय गानों को हटाने का फैसला लिया है। पहले जहां किशोर कुमार, लता मंगेशकर जैसे दिग्गजों से लेकर अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल के गाने पाकिस्तान के एफएम स्टेशनों पर खूब चलते थे, अब वो पूरी तरह बंद हो गए हैं।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारार ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा, “यह फैसला PBA की ओर से राष्ट्रीय एकजुटता का प्रतीक है। इस समय जो भी मीडिया संस्थान सरकार के साथ खड़े हैं, वो सराहना के पात्र हैं। हमें गर्व है कि हमारे मीडिया सहयोगी राष्ट्रीय एकता, शांति और देशभक्ति को बढ़ावा दे रहे हैं।”
इस बीच सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हुआ कि पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में फिर से चालू किया जाए। हालांकि, हानिया ने खुद इस दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “मेरे नाम से जो बयान वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह झूठा है। न तो मैंने ऐसा कोई अनुरोध किया और न ही मैं उन बातों से सहमत हूं जो मेरे नाम से जोड़ी जा रही हैं।”
इस पूरे घटनाक्रम से एक बात तो साफ है, सिर्फ राजनीति ही नहीं, कला और संस्कृति की दुनिया भी इन फैसलों के असर से अछूती नहीं रही है। दोनों देशों के बीच यह नया टकराव न सिर्फ कलाकारों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि आम लोगों के दिलों से जुड़ी आवाज़ों, गानों और फिल्मों को भी खामोश कर रहा है।