भारत के सबसे छोटे अभिनेता ने मचाया धमाल, सलमान- प्रभास को पछाड़ कर बॉक्स ऑफिस पर कमाए करोड़ों!

सिर्फ 4 फीट 8 इंच की हाइट के साथ इस अभिनेता ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से ही 1150 करोड़ की कमाई कर डाली कई सुपरस्टार्स को पछाड़ते हुए.;

Update: 2025-04-19 10:16 GMT

एक ऐसा अभिनेता जिसकी लंबाई सिर्फ 4 फीट 8 इंच है, लेकिन जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया कि सलमान खान, प्रभास, रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया. उनका नाम है जाफर सादिक और आज वो भारत के सबसे छोटे लेकिन सबसे चर्चित एक्टर्स में से एक बन चुके हैं.

जाफर सादिक: डांसर से सुपरहिट एक्टर तक का सफर

29 साल के जाफर सादिक ने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के रूप में की थी. उन्होंने 2020 में तमिल वेब सीरीज Paava Kadhigal से एक्टिंग में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने एक-एक कर ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में छोटे मगर दमदार रोल किए, जो इतिहास बन गईं.

जिन फिल्मों में रहे जाफर सब बनीं हिट्स

Vikram 2022 कमल हासन की ये फिल्म 414 करोड़ का कलेक्शन कर गई.

Jailer 2023 रजनीकांत स्टारर फिल्म 605 करोड़ के साथ 2023 की सबसे बड़ी तमिल फिल्म बनी.

Jawan2023 शाहरुख खान की ये फिल्म 1150 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई, जो अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट है.

Baby John 2024 वरुण धवन के साथ उनकी लेटेस्ट फिल्म. इनके अलावा जाफर और भी कई प्रोजेक्ट्स में नजर आए हैं. अब तक उनकी कुल फिल्मों ने 2200 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

इतनी कमाई करने वाले कुछ ही सितारे हैं

इतने कम समय और छोटे किरदारों के बावजूद जाफर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कई दिग्गजों से बेहतर है. पिछले दो सालों में उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया. उन्होंने प्रभास, सलमान, रणबीर, और सनी देओल जैसे सितारों की फिल्मों से ज्यादा कमाई की है. उनसे ज्यादा सिर्फ शाहरुख खान हैं, जिनकी तीन फिल्मों का कुल कलेक्शन 2600 करोड़ रहा.

छोटा कद, बड़ा कमाल

जाफर सादिक इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं कि किरदार का आकार नहीं, बल्कि आपकी मेहनत और पसंद मायने रखती है. छोटे-छोटे रोल्स में भी उन्होंने ऐसा असर छोड़ा कि आज वो बड़े-बड़े स्टार्स के बीच एक भरोसेमंद नाम बन गए हैं.

Tags:    

Similar News