महज 92 मिनट में घूम जाएगा सर, क्लाइमेक्स सीन देख जाएंगे चौंक
Iraivan psycho thriller film of 2 hours 32 minutes will enthrall you sir you will be shocked to see the climax scene;
ज्यादातर लोगों को थ्रिलर फिल्में पसंद हैं. ऐसी फिल्में सभी को देखना भी पसंद है. ज्यादातर फिल्में अपनी कहानी से आपको चौंका देती हैं. थ्रिलर फिल्में कई लोगों की पहली पसंद होती है. इन दिनों हम कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज आते हुए देख रहे हैं. कहानी आगे क्या मोड़ लेगी, ये जानने के लिए किसी को भी पूरी रात जागने में कोई आपत्ति नहीं होगी. आज हम एक ऐसी बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के बारे में बात करेंगे जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया था. फिल्म सभी को पसंद आई थी और क्लाइमेक्स सीन ने सचमुच में रोंगटे खड़े कर दिए थे.
ये एक साउथ इंडस्ट्री की फिल्म है जिसका नाम इराइवन है. फिल्म में आने वाले ट्विस्ट और टर्न आपको सिर भी हिलाने नहीं देंगे. फिल्म की कहानी ने सभी का ध्यान खींचा है और ये आपको चौंका देगी. फिल्म में साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और जयम रवि ने लीड रोल अदा किया था. फिल्म की कहानी एक साइको किलर के बारे में है जो छोटी लड़कियों की बेरहमी से हत्या कर देता है. फिल्म के खतरनाक सीन सचमुच आपको झकझोर कर रख देंगे. क्लाइमेक्स सीन सबसे ज्यादा हाइलाइट है और ये सचमुच आपको वाह कहने पर मजबूर कर देगा.
नयनतारा और जयम रवि के साथ फिल्म में राहुल बोस भी हैं जो फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में एक सरप्राइज पैकेज भी हैं. वो सीरियल किलर है छोटी लड़कियों को निशाना बनाता है और फिर उनकी हत्या कर देता है. फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. नयनतारा प्रिया नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसे एसीपी अर्जुन से प्यार हो जाता है. फिल्म में हमें अर्जुन और ब्रह्मा के बीच जबरदस्त आमना-सामना देखने को मिलता है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं.