Jaideep Ahlawat आ रहे है फिर से बवाल करने, चाकू की नोक पर है हाथीराम चौधरी

Paatal Lok: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) अपने वेब शो पाताल लोक दूसरे सीजन (Paatal Lok Season 2) को लेकर आ रहे हैं.;

Update: 2024-12-13 11:47 GMT
Jaideep Ahlawat आ रहे है फिर से बवाल करने, चाकू की नोक पर है हाथीराम चौधरी
  • whatsapp icon

Paatal Lok Season 2 First Poster: स्ट्रीमिंग की दुनिया में एक ऐसा पल आया है, जिसने सबको चौंका दिया है, जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की वापसी हाथी राम चौधरी (Hathiram Chaudhary) के रूप में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की वेब सीरीज 'पाताल लोक' के सीजन 2 (Paatal Lok Season 2) की घोषणा हो गई है. वेब सीरीज का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. पाताल लोक (Paatal Lok) उन वेब सीरीज में से एक जिसे लोगों ने अपना खूब प्यार दिया था और काफी पसंद की थी. ये वेब सीरीज ज्यादातर फेवरेट लिस्ट में आती है और आखिरकार चार साल बाद अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ गया है. इश्वाक सिंह (ishwak singh) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok Season 2 First Poster) में फिर नजर आएंगे.

हाल ही में प्राइम वीडियो इंडिया (Prime Video India) ने पाताल लोक (Paatal Lok) के नए सीजन की घोषणा करते हुए लिखा, इंटरनेट पर धूम मचाने के लिए अपने हथौड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं #PaatalLokOnPrime, नया सीजन, जल्द आ रहा है. इसके पहले सीजन में गुल पनाग (gul panag), नीरज काबी (neeraj kabi), स्वास्तिका मुखर्जी (swastika mukherjee), अभिषेक बनर्जी (abhishek banerjee), निहारिका लायरा दत्त (niharika lyra dutt) और ऋचा चतुवेर्दी (richa chaturvedi) दिखाई दिए थे. ये तरुण तेजपाल के 2010 के उपन्यास द स्टोरी ऑफ माई असैसिन्स पर आधारित वेब सीरीज है.

पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने कहा, हथोड़ा त्यागी वापस आ गया है. एक ने लिखा, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा, इंतजार नहीं कर सकता. एक ने लिखा, कितना इंतजार कराया, अब डेट बताओ. एक फैन ने कमेंट किया, अरे भाईसाब क्या न्यूज लेके आए हो. एक शख्स ने लिखा, अब मजा आएगा ना भीडू हथौड़ा त्यागी वापस आ गया है. हालांकि इस सीरीज की अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन सभी की नजरें अब इस वेब शो के रिलीज डेट पर है.

Tags:    

Similar News