Jaya Bachchan ने Akshay Kumar की फिल्म का उड़ाया मजाक, कहा, ये कोई नाम है?

हाल ही में जया बच्चन ने टॉयलेट एक प्रेम कथा के नाम का मजाक उड़ाया.;

Update: 2025-03-19 12:57 GMT

Akshay Kumar हमेशा ऐसी फिल्में चुनते हैं, जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि एक सामाजिक संदेश भी देती हैं. टॉयलेट: एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने सामाजिक मुद्दों को बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास किया. हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने टॉयलेट: एक प्रेम कथा के नाम का मजाक उड़ाया. जया बच्चन ने कहा, जरा फिल्म के नाम को देखिए, मैं कभी भी ऐसी फिल्म देखने नहीं जाऊंगी. ये कोई नाम है? उन्होंने आगे दर्शकों से भी पूछा कि क्या वो ऐसी फिल्म देखना चाहेंगे. इसके बाद उन्होंने टिप्पणी की, इतने लोगों में से सिर्फ चार लोग ही इसे देखना चाहते हैं. ये बहुत दुखद है. ये तो फ्लॉप है.

जानकारी के लिए बता दें कि टॉयलेट: एक प्रेम कथा की कहानी केशव (अक्षय कुमार) और जया (भूमि पेडनेकर) के इर्द-गिर्द घूमती है. जया से शादी के बाद केशव को इस सच्चाई का सामना करना पड़ता है कि उसके घर में शौचालय नहीं है. इसके बाद वो अपने परिवार और पूरे गांव को शौचालय की जरूरत समझाने की कोशिश करता है, क्योंकि कुछ लोग धार्मिक मान्यताओं के कारण घर में शौचालय बनाने से इनकार करते हैं.

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी हिट साबित हुई थी और आज भी इसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक फिल्म के रूप में याद किया जाता है. वहीं, अक्षय कुमार इस साल कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आएंगे. सामाजिक संदेश वाली फिल्मों के बाद वो अब हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्मों की ओर बढ़ रहे हैं. उन्हें हाल ही में देशभक्ति से भरपूर स्काईफोर्स में देखा गया था.

Tags:    

Similar News