Jewel Thief एक्टर Jaideep Ahlawat ने Ranbir Kapoor की फिल्म में अहम रोल को ठुकरा दिया था

Jewel Thief actor Jaideep Ahlawat had rejected an important role in Ranbir Kapoor film;

Update: 2025-04-17 08:22 GMT

जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी नई फिल्म ज्वेल थीफ द हाइस्ट बिगिन्स के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में खबर आई है कि उन्हें रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म रामायण में एक अहम किरदार का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया.

किस रोल के लिए मिला था ऑफर?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयदीप को रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाने का ऑफर मिला था. जयदीप इस माइथोलॉजिकल फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन उनकी पहले से तय शूटिंग्स और समय की कमी की वजह से उन्हें ये रोल मना करना पड़ा था.

फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्शन

रामायण एक बड़े स्तर की फिल्म है, जिसे दो पार्ट में बनाया जा रहा है. रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं और साई पल्लवी माता सीता का साथ ही यश रावण के रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा सनी देओल, लारा दत्ता, कुणाल कपूर भी फिल्म में नजर आएंगे. निर्देशक हैं नीतेश तिवारी और फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने हाल ही में इसका रिलीज शेड्यूल भी शेयर किया है. फिल्म की रिलीज की बात करें तो रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा.

जयदीप अहलावत की फिल्म 'ज्वेल थीफ' की बात करें तो ज्वेल थीफ द हाइस्ट बिगिन्स 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में जयदीप के साथ सैफ अली खान, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर भी हैं. इसे कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में जयदीप और सैफ के किरदार मिलकर रेड सन नाम का एक बेहद कीमती हीरा चुराने की प्लानिंग करते हैं. फिल्म के गाने जादू में जयदीप के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Tags:    

Similar News