'भूतनी' बनकर डराने आ रही हैं Kangana Ranaut, इस हॉरर फिल्म से हॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

कंगना रनौत फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी, जिसमें Teen Wolf अभिनेता टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टैलोन भी नजर आएंगे.;

Update: 2025-05-09 10:45 GMT
kangana ranaut hollywood debut Blessed Be The Evil

नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वो हॉरर ड्रामा Blessed Be The Evil में मुख्य भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म में Teen Wolf फेम टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टैलोन भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म एक ईसाई दंपति की कहानी है, जो एक दर्दनाक गर्भपात के बाद एक पुराने, रहस्यमयी फार्महाउस में रहने आते हैं. अपने जीवन को दोबारा बसाने की कोशिश करते हुए. वो एक भयानक शक्ति का सामना करते हैं, जो उनके विश्वास और प्यार की परीक्षा लेती है.

फिल्म की शूटिंग और निर्देशन

ये प्रोजेक्ट Lions Movies के बैनर तले बनाया जा रहा है और इसकी शूटिंग इस गर्मी में न्यूयॉर्क में शुरू होने की योजना है. प्रोड्यूसर्स ने अमेरिका में शूटिंग का फैसला इसलिए किया ताकि हाल ही में ट्रम्प इंडस्ट्री टैरिफ्स से होने वाली अनिश्चितताओं से बचा जा सके. फिल्म का निर्देशन अनुराग रुद्र करेंगे. जो Tailing Pond के लिए जाने जाते हैं. अनुराग रुद्र ने कहा, भारत के इलाकों में पला-बढ़ा होने के कारण मुझे बचपन में कई कहानियां सुनाई जाती थीं. जो मेरे दिल और दिमाग में बस गईं. ये लोककथाएं इतनी खास थीं कि मैं उन पर यकीन करने लगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिनेमा के ज़रिए दिखाना चाहता था. गाथा तिवारी ने कहा, Blessed Be The Evil जैसी कहानी बहुत ही दुर्लभ है. Lions Movies ने एक ऐसी कहानी तैयार की है जिसमें रोमांच और ड्रामा की अनोखी परतें हैं.

कंगना रनौत का अंतरराष्ट्रीय कदम और स्टार पावर

कंगना रनौत फिल्म में अपनी जबरदस्त स्टार पावर लेकर आ रही हैं. चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और चार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतने के अलावा वो एक फिल्ममेकर और भारतीय संसद की लोकसभा सदस्य भी हैं. उनकी हालिया डायरेक्टोरियल फिल्म Emergency, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी. इस साल के शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Tags:    

Similar News