पहलगाम आतंकी हमले पर भड़कीं Kangana Ranaut, कहा- आतंकवाद का होता है धर्म
पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का धर्म होता। पहलगाम की घटना के बाद इसमें दो मत नहीं है।;
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस खौफनाक वारदात को लेकर आक्रोश में है. कई सितारों ने इस हमले की निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई. इन सबके बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी एमपी कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने अपने गुस्से को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों के सामने रखा.
कंगना हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, इन लोगों ने आम नागरिकों पर गोलियां बरसाईं जिनके पास खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं था. इतिहास में हर लड़ाई जंग के मैदान में लड़ी गई है, लेकिन जब से इन नपुंसकों को हथियार मिले हैं, ये मासूम लोगों पर गोलियां चला रहे हैं. इन डरपोक लोगों से कैसे लड़ा जाए, जो केवल जंग के मैदान के बाहर लड़ना चाहते हैं.
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था. आतंकवादियों ने घाटी में घूमने आए पर्यटकों पर गोलियां चला दीं, जिससे कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. ये घटना पहलगाम के एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर हुई, जिससे पूरे देश में चिंता और गुस्सा फैल गया.