Kartik Aaryan करेंगे Final अनिल कपूर या बॉबी देओल कौन Naagzilla में निभाएंगे विलेन का रोल?
इस फिल्म में रवि किशन होंगे और ये उनकी कार्तिक आर्यन के साथ पहली कॉमिक फिल्म होगी.;
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को नागजिला में विलेन के रोल के लिए अनिल कपूर और बॉबी देओल में से किसी एक को चुनने का अंतिम फैसला करना होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के निर्णय सिर्फ कार्तिक के हाथ में नहीं होते. वो मानते हैं कि अनुभवी अभिनेता जैसे अनिल कपूर का कास्टिंग निर्णय केवल कार्तिक के ऊपर नहीं छोड़ा जा सकता. फिल्म में रवि किशन भी होंगे और ये उनकी कार्तिक आर्यन के साथ पहली कॉमिक फिल्म होगी.
बॉलीवुड में कास्टिंग के बारे में खबरें अक्सर सुर्खियों में होती हैं. खासकर बड़े बैनर की फिल्मों के लिए. हाल ही में कार्तिक आर्यन की नागजिला को लेकर भी ऐसी खबरें आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस क्रिएचर कॉमेडी फिल्म के लिए करण जौहर ने विलेन के रोल के लिए अनिल कपूर और बॉबी देओल के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं और इस मामले में अंतिम फैसला कार्तिक आर्यन के हाथ में होगा.
जैसा कि पहले बताया गया था फिल्म नागजिला की स्क्रिप्ट में एक वरिष्ठ अभिनेता का नकारात्मक भूमिका में होना जरूरी है. करण जौहर ने इस रोल के लिए अनिल कपूर और बॉबी देओल के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं और अब कार्तिक को अंतिम कास्टिंग कॉल लेना होगा. मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया, नागजिला की पूरी कास्टिंग सहमति से की जा रही है और अब करण कार्तिक और महावीर जैन के साथ मिलकर विलेन का चुनाव करेंगे.
कार्तिक आर्यन और रवि किशन की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक इस फिल्म में रवि किशन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ये उनकी पहली ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन होगी. आपको यकीन दिलाया जा सकता है कि कार्तिक और रवि के पात्रों के बीच ढेर सारी मजेदार बंतेरी होगी. निर्माता उन अभिनेताओं की तलाश में थे जिन्होंने पहले ही अपनी कॉमिक टाइमिंग साबित की हो और ऐसे में रवि किशन से बेहतर कौन हो सकता था?