Laughter Chefs 2: मन्नारा के लिए पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, भारती सिंह ने की खास गुजारिश...
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के अपकमिंग एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा मन्नारा को स्पोर्ट करने के लिए पहुंची. भारती सिंह अपनी खास फरमाइश से सभी को हैरान कर देती हैं.;
Laughter Chefs season 2 टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे फेमस शो में से एक है जो सभी को अपनी कुकिंग स्कील्स को दिखाने में कामयाब रहा. निर्माता लाफ्टर शेफ्स के अपने दूसरे सीजन के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दर्शक अब और इंतजार नहीं कर सकते. कॉमेडियन भारती सिंह ने शो के लिए एक और शूट शेयर करने के लिए अपने व्लॉग का सहारा लिया. होस्ट ने दूसरे सीजन की शूटिंग के पहले दिन को शेयर किया और कैसे सेलेब्स ने शो का हिस्सा बनने के बारे में अपनी खुशी दिखाई.
हालिया व्लॉग में भारती सिंह ने बताया कि कैसे वो बीमार थीं लेकिन उन्हें शूटिंग के लिए जाना पड़ा. वो सेट पर गईं जबकि हर्ष ने अपने बेटे गोला के साथ एक दिन बिताया. भारती ने कहा, 'आज शूट है और मैं समय की बहुत पाबंद हूं लेकिन दूसरी तरफ अगर हर्ष को शूट करना होता तो वो आधे घंटे देरी से जाता. आज शिफ्ट बढ़ गई है इसलिए मैं देर से घर लौटूंगी. हर्ष और गोला एक साथ समय बिताएंगे.'
भारती सेट पर पहुंचीं और बताया कि कैसे हर्ष पहली बार गोला को स्कूल छोड़ने गए थे. हर्ष को अपने बेटे के साथ समय बिताते देखा गया क्योंकि वो स्कूल नहीं गया था. गोल्ला ने कहा, 'स्कूल नहीं छोड़ना है, इंटरसिटी मॉल जाना है.' वहीं, हर्ष ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये जीन में है, मैं भी स्कूल जाने के लिए बहाने बनाता था. भारती ने सेट पर पैप्स के लिए पोज दिए और फिर अभिषेक कुमार से कहा, 'प्रियंका चोपड़ा की मम्मी आई हैं, हमें उनसे निक जोनास के बारे में बात करनी चाहिए. ताकि वो हमें उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए उनके कॉन्सर्ट में ले जाएं.' इसके बाद भारती ने प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा के साथ पोज दिया और कहा, 'मैम जब भी मैं एलए जाऊं तो अपने दामाद निक जोनस के कॉन्सर्ट में हमें सबसे आगे वाली कतार में बिठा देना.' उन्होंने कहा, 'जरूर, मेरे साथ ही लेके जाएंगे' मधु चोपड़ा के साथ सेट पर मन्नारा चोपड़ा की मां भी नजर आईं.