Ramayana के मेकर्स ने फैंस को दिया डबल धमाका, इस दिन हनुमान बनकर दिखेंगे सनी देओल!

फिल्म रामायण साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और कई बड़े कलाकार अलग- अलग किरदार निभाएंगे.;

Update: 2024-11-06 09:02 GMT

हिंदी सिनेमा में भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों को काफी तवज्जो मिलती है. आदिपुरुष इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. प्रभास, कृति सनोन और कई सितारों से सजी आदिपुरुष को निर्माताओं द्वारा रामायण को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के कारण दर्शकों से काफी अलग- अलग राय मिली थी, लेकिन अब नितेश तिवारी के रामायण वर्जन से काफी उम्मीदें हैं. इसे लेकर काफी खुशी है क्योंकि इसमें रणबीर कपूर, साई पल्लवी जैसे कई सितारे अलग- अलग भूमिका निभा रहे हैं. रणबीर कपूर पहली बार किसी पौराणिक कथा से प्रेरित हिंदी फिल्म में नजर आएंगे. अब इस फिल्म की रिलीज डेट आ गई है.

रामायण पार्ट 1 और पार्ट 2 की रिलीज डेट सामने आई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म निर्माता नमित मल्होत्रा ने अब ऑफिशियल रामायण की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है जिसका निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे. ये फिल्म दो भागों में रिलीज होने वाली है. पहला पार्ट साल 2026 में दिवाली के दौरान रिलीज होगा और दूसरा पार्ट साल 2027 में रिलीज होगा. हालांकि ये समय थोड़ा लंबा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामायण की स्टारकास्ट में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और केजीएफ स्टार यश शामिल हैं. रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में जबकि साई पल्लवी देवी सीता के रूप में नजर आएंगी. साउथ सुपरस्टार ने बताया है कि वो नितेश तिवारी की रामायण में रावण की भूमिका निभाने जा रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि लारा दत्ता को कैकेयी की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है और सनी देओल हनुमान के रूप में नजर आएंगे. पोस्टर में स्टार कास्ट का पहला लुक सामने नहीं आया है लेकिन इसमें एक बड़ा सा तीर दिखाई दे रहा है.

कुछ महीने पहले रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें रणबीर कपूर को भगवान राम के लुक में धनुष-बाण लिए देखा गया था और साई पल्लवी को सीता के रूप में देखा गया था. जबकि फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि रामायण को अगले साल 2025 में रिलीज किया जाएगा, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ.

Tags:    

Similar News