कपिल शर्मा पर फिर भड़के मुकेश खन्ना

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने एक बार फिर कपिल शर्मा को आड़े हाथों लिया, बोले- अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों से शालीनता सीखी जाए;

Update: 2025-04-12 17:29 GMT
अवॉर्ड शो की घटना पर बोले मुकेश खन्ना, कहा- इंडस्ट्री में तहज़ीब होनी चाहिए

दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना, जिन्हें टीवी पर शक्तिमान और महाभारत के भीष्म पितामह के रूप में जाना जाता है, ने एक बार फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर निशाना साधा है। हाल ही में पॉडकास्ट Uncensored with Shardul में बातचीत के दौरान उन्होंने कपिल के एक पुराने व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई।

अवॉर्ड शो की घटना का ज़िक्र

मुकेश खन्ना ने बताया कि एक गोल्ड अवॉर्ड शो में जब उन्हें सम्मानित किया जा रहा था, तब कपिल शर्मा भी वहीं मौजूद थे। उस समय कपिल 'कॉमेडी सर्कस' कर रहे थे और इंडस्ट्री में नए थे। मुकेश खन्ना ने कहा, "वो आकर मेरे पास बैठा, लेकिन उसने मुझसे नमस्ते तक नहीं की। 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा, फिर जब उसका नाम बुलाया गया, वो स्टेज पर गया और अवॉर्ड लेकर सीधे चला गया।"

'नया-नया पैदा हुआ था'—खन्ना का तंज

इस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने कहा कि मुझे कपिल शर्मा पसंद नहीं है और यही वजह है कि मैं उसके शो में नहीं गया। वह नया-नया पैदा हुआ था, और उसे बड़ों का सम्मान करना नहीं आता।" हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से आहत नहीं हैं, लेकिन इंडस्ट्री में शिष्टाचार की कमी पर सवाल जरूर उठाते हैं।

अमिताभ और ऋतिक जैसे सितारों की तारीफ

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स हमेशा सम्मानपूर्वक पेश आते हैं। उन्होंने एक किस्सा साझा किया, "मैं लंदन से आ रहा था और फ्लाइट में अमिताभ जी से मिला। हम एक-दूसरे को नहीं जानते, फिर भी बातचीत हुई। ऋतिक मुझसे एयरपोर्ट पर मिला और बोला—इस वक्त दो सुपरहीरो खड़े हैं। यह होती है इंडस्ट्री की तहज़ीब।"

अब यूट्यूब पर सक्रिय हैं मुकेश

मुकेश खन्ना आजकल यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं, जहां वे इंटरव्यू लेते हैं और मनोरंजन जगत से जुड़ी अपनी बेबाक राय रखते हैं। हाल ही में वह तेलुगू फिल्म 'पुरुषोत्तमुडु' में भी नज़र आए थे।

Tags:    

Similar News