Varun Dhawan का ये Energetic Performance आपको कर देगा डांस करने पर मजबूर, देखें नया वीडियो
Baby John Movie Bandobast Song Lyrics: वरूण धवन की फिल्म बेबी जॉन का आज दूसरा गाना बंदोबस्त हो गया है रिलीज.;
Baby John New Song: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ ट्रैक बंदोबस्त (bandobast Song) पहले से भी ज्यादा सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और इसे नए गाने आप जरुर देखें. ऐसा क्यों, क्योंकि इस गाने में एक्टर की काफी energetic Performance देखने को मिल रही है. वरुण (Varun) ने अपने पहले ट्रैक नैन मटक्का (nain matakka) के बाद इस गाने में अपने सिग्नेचर हाई-एनर्जी डांस मूव्स दिखाए हैं. वरूण धवन (Varun Dhawan New Movie) और एटली की फिल्म बेबी जॉन (Baby John Song) का दूसरा गाना आज रिलीज कर दिया गया है. Baby Jonh के दूसरे गाने का टाइटल Bandobast है.
आपको बता दें, इस फिल्म में एक्टर पुलिस का रोल निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं. उनके फैंस इस लुक और रोल को देखने के लिए काफी दिनों से वेट कर रहे हैं. वरुण धवन (Varun Dhawan News) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंगल फिल्म बेबी जॉन (baby John trailer) का नया गाना बंदोबस्त (bandobast) का वीडियो शेयर किया है. ये ट्रैक एक विजुअल ट्रीट है, जिसमें वरुण के सिग्नेचर हाई-एनर्जी मूव्स को दिखाया गया है, जिससे वो एक बार फिर दिल जीत लेते हैं. पोस्ट को शेयर करने के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, Get ready to Dance baby #bandobast out now!! #babyjohn this Christmas.
इससे पहले बेबी जॉन (Baby John Release Date) के निर्माताओं ने सोशल प्लेटफॉर्म पर इसका पहला ट्रैक नैन मटक्का (nain matakka song) को शेयर किया था. इस गाने में वरुण धवन (Varun Dhawan Net worth) और कीर्ति सुरेश (Kirti Suresh) की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. ये फ्रेश जोड़ी सभी का ध्यान खींच रही है. इस गाने को दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) और धी (dhee singer) ने अपनी आवाज दी है. इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan age) के अलावा कीर्ति सुरेश (Kirti Suresh), वामिका गब्बी (wamiqa gabbi) और जैकी श्रॉफ (jackie shroff) लीड रोल में हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है.