Nitanshi Goel करेंगी विजय देवरकोंडा के भाई आनंद संग रोमांस, मिल रहा पैन-इंडिया प्रोजेक्ट
जल्द ही तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा के साथ अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म में नजर आएंगी.
‘लापता लेडीज’ से अपनी पहचान बनाने वाली युवा अभिनेत्री नितांशी गोयल अब एक बड़े कदम की तैयारी कर रही हैं. वो जल्द ही तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा के साथ अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म में नजर आएंगी. इस खबर ने उनके फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है.
‘लापता लेडीज’ से मिली पहचान
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ने नितांशी को रातों-रात स्टार बना दिया. इस फिल्म में उन्होंने एक मासूम और साधारण लड़की का रोल निभाया, जिसे उनकी गहराई और नैचुरल एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों में बसा दिया. उनके साथ प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव भी मुख्य किरदारों में थे. फिल्म की सफलता ने नितांशी को इंडस्ट्री में एक उभरता हुआ सितारा बना दिया.
पैन-इंडिया फिल्म की शुरुआत
अब नितांशी के करियर में बड़ा मोड़ आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो आनंद देवरकोंडा के साथ एक भव्य पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में काम करने जा रही हैं. ये फिल्म सितारा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है और शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी. फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये 2025 की सबसे बड़ी क्रॉस-इंडस्ट्री फिल्म में से एक होगी, जिसमें हिंदी और साउथ सिनेमा के दर्शकों को जोड़ने की कोशिश होगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरें हैं कि फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी—भव्य सेट, शानदार म्यूजिक और स्टाइलिश विज़ुअल्स के साथ.
कहानी अभी राज
फिल्म की स्टोरी को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों का कहना है कि ये एक एनर्जेटिक एंटरटेनर होगी, जिसमें रोमांस और ड्रामा का तड़का होगा. हर उम्र के दर्शकों को ध्यान में रखकर यह प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है.
नितांशी का बढ़ता करियर
नितांशी सिर्फ इस फिल्म तक सीमित नहीं हैं. खबर है कि उन्हें एक और बड़े प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है. निर्देशक रत्ना सिन्हा की अगली फिल्म में वो अभय वर्मा के साथ दिख सकती हैं. माना जा रहा है कि ये फिल्म शादी में जरूर आना का सीक्वल हो सकती है.
कान्स में ग्लोबल एंट्री
हाल ही में नितांशी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत की थी. वहां उन्होंने अपने फैशन लुक्स के जरिए रेखा, मधुबाला, मीना कुमारी, नरगिस और श्रीदेवी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों को ट्रिब्यूट दिया. उनके इस अंदाज ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में ला दिया.
फैंस की एक्साइटमेंट
नितांशी के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी इस नई फिल्म को लेकर उत्साह जताते हुए कह रहे हैं. लापता लेडीज के बाद नितांशी का सफर बहुत बड़ा होने वाला है. साउथ और बॉलीवुड का ये कॉम्बिनेशन धमाकेदार होगा. नितांशी और आनंद देवरकोंडा की जोड़ी देखने का इंतजार है.