Pushpa 2 या Kalki 2898 AD नहीं, ये साउथ थ्रिलर फिल्म कर देगी रोंगटे खड़े
थ्रिलर को आमतौर पर हर कोई देखना पसंद करता है. इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं जिसे दर्शकों ने देखना पसंद किया.;
हम सभी ऐसी फिल्में पसंद करते हैं जो हमें अपनी सीट से बांधे रखती हैं, है न? कुछ थ्रिलर फिल्मों में ऐसा सस्पेंस होता जिससे हम अपनी आंखें स्क्रीन से न हटा पाते. आज के समय में थ्रिलर फिल्म लोगों को खूब पसंद आती है और खोजता भी है, जिसमें कई वेब शो और फिल्में ऐसी कहानियों को कवर करती हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक बार देखना को जरुर बनता है.
नहीं, हम पुष्पा 2, स्त्री 2 या कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. हाल ही में जिस फिल्म ने सभी को स्क्रीन से बांधे रखा, उसका नाम थडम है. ये एक तमिल थ्रिलर है जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. मैगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित इसमें अरुण विजय ने डबल रोल की भूमिका निभाई हैं. इस फिल्म में विद्या प्रदीप, तान्या होप और स्मृति वेंकट जैसे कलाकार शामिल हैं.
फिल्म थडम साल 2019 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. दिलचस्प बात ये है कि तमिल फिल्म को तेलुगु में रेड और हिंदी में गुमराह नाम से भी बनाया गया था. हिंदी फिल्म में आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में थे. रीमेक के बावजूद भी इस फिल्म को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था.
फिल्म थडम को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं, लेकिन कई लोग इसे दोबारा देख रहे हैं, इसके ट्विस्टेड प्लॉट की वजह से आप अंत तक बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते. अरुण विजय की शानदार एक्टिंग भी आपको स्क्रीन पर कहानी से बांधे रखती है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर इस वीकेंड देख सकते हैं.