OTT New Release: ये काली काली आंखें सीजन 2 से लेकर कैंपस बीट्स सीजन 4 तक इस वीकेंड देखें ये नई सीरीज

क्या आप ये सोच रहे हैं कि इस हफ्ते क्या देखें? तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि ये स्टोरी आपके लिए है काफी फायदेमंद क्योंकि इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं इस वीकेंड आप कौन- कौन सी नई सीरीज देख सकते हैं.;

Update: 2024-11-21 07:29 GMT

आने वाले शुक्रवार में इस हफ्ते दर्शकों को कई ओटीटी प्लेटफार्मों पर कई नई सीरीज देखने का मौका मिलेगा. सीरीज ये काली काली आंखें का दूसरा सीजन से लेकर कैंपस बीट्स के नए सीजन तक आप देख सकते हैं.

ये काली काली आंखें

रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज ये काली काली आंखें का दूसरा सीजन बदला और कब्जे को वापस लाने के लिए तैयार है. शो में विक्रांत शिखा के साथ सिंपल जिंदगी जीने की कोशिश करता है, लेकिन पूर्वा का जुनून इसे आसान नहीं बनने देगा. इस सीजन में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, आंचल सिंह और गुरुमीत चौधरी नजर आएंगे. ये सीरीज 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

कैंपस बीट्स

कैंपस बीट्स का नया सीजन ढेर सारे ड्रामा, रोमांस और डांस का वादा करता है. शांतनु माहेश्वरी का ईशान एक स्ट्रीट डांसर है, जिसे अपने डांस क्रू रूथलेस को दुबारा जीवीत करने की कोशिश करता है. ये सीरीज 20 नवंबर को रिलीज हो चुकी है और इस सीरीज को आप अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

वैक गर्ल्स

वैक गर्ल्स एक ऐसी सीरीज है जो लड़कियों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है जिनके बड़े सपने हैं. वो ऐसी जगह पर एक डांस ग्रुप बनाते हैं जो वैकिंग से अपरिचित है. अपने सपनों को पूरा करने की यात्रा में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस सीरीज में मेखोला बोस, रिताशा राठौड़, क्रिसैन परेरा, अनासुआ चौधरी, प्रियम साहा, रूबी साह और अचिंत्य बोस शामिल हैं. ये सीरीज कल यानी 22 नवंबर को रिलीज होगी और इसको आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ठुकरा के मेरा प्यार

ठुकरा के मेरा प्यार समाज में कई जातियों और स्थितियों के दो व्यक्तियों के बारे में एक सीरीज है. वो प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन जल्द ही एक विश्वासघात उनकी कहानी को बदले की कहानी में बदल देता है. इस सीरीज में धवल ठाकुर और संचिता बसु है. ये 22 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस हफ्ते आप ओटीटी पर कौन सा शो देखने का प्लान कर रहे हैं फिर?

Tags:    

Similar News