Aryan Khan की वेब सीरीज की OTT रिलीज, यहां से पढ़े पूरी जानकारी

The Bads of Bollywood से आर्यन खान निर्देशन की दुनिया में कर रहे हैं डेब्यू. वो बतौर निर्देशक पहली वेब सीरीज से अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं.;

Update: 2025-05-20 05:53 GMT

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी पहली वेब सीरीज The Bads of Bollywood जल्द ही Netflix पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज के टाइटल की घोषणा खुद शाहरुख खान ने Netflix के 2025 इंडिया स्लेट इवेंट में की थी. Netflix की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ये सीरीज एक बाहरी व्यक्ति और उसके दोस्तों की कहानी है, जो बॉलीवुड की बड़ी रंगीन, लेकिन अनिश्चित दुनिया में अपने रास्ते तलाशते हैं. ये एक हाई-स्टेक्स ड्रामा यानि बड़ी जोखिम और भावनाओं वाली कहानी है.

इस सीरीज में कलाकारों की अगर बात करें तो लक्ष्य, सहेर बम्बा, राघव जुयाल, मोना सिंह, बॉबी देओल, स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस गेस्ट रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और भी कई बड़े सितारे सेलेब्रिटी परिवार से दिखाई दे सकते हैं. सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी इस शो में छोटी भूमिकाओं में नजर आएंगे. उन्होंने कहा, मैंने शो का थोड़ा हिस्सा देखा और मुझे बहुत पसंद आया. मेरे बच्चों ने इसमें एक छोटा रोल किया है.

Netflix CEO और टीम की प्रतिक्रिया

Netflix के CEO टेड सारानडोस ने शो की तारीफ करते हुए कहा, The Bads of Bollywood बहुत मजेदार है. मैंने इसके चार एपिसोड देखे हैं और मुझे बहुत मजा आया. इसका टाइटल भी दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगा. शाहरुख खान ने भी इस शो के कुछ एपिसोड्स देखे और इसे फनी बताया. Netflix India की उपाध्यक्ष मोनिका शेरगिल ने कहा, मैं आर्यन खान की पहली वेब सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं. ये एक मजेदार और इमोशनल सफर होगा जैसा कि हम बेस्ट बॉलीवुड फिल्मों में देखते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, The Bads of Bollywood जून 2025 में Netflix पर रिलीज होगी. हालांकि, अभी तक पक्की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Tags:    

Similar News