OTT Web Series: इस वीक को बनाए क्राइम- एक्शन और थ्रिलर से भरपूर, देखें लिस्ट

इस हफ्ते घर पर बैठकर ओटीटी पर इन सीरिज का लुफ्त उठाए और त्योहार के सीजन को इन्जॉय करें.;

Update: 2024-10-21 08:09 GMT

बहुत से लोग वीक डेज में अपने बिजी शिड्यूल के चलते ओटीटी का लुत्फ नहीं उठा पाते. जब वीकेंड आता है तो इस बात से परेशान हो जाते हैं कि क्या देखें और क्या नहीं. इसके अलावा कुछ लोगों को ये भी नहीं पता होता की क्या देखे. इस हफ्ते कई धमाकेदार फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप फैमली के साथ देख सकते हैं.

कोटा फैक्ट्री 3

जितेंद्र कुमार की सीरीज कोटा फैक्ट्री नेटफ्लिक्स पर देख सकते है. इस सीरीज में एक 16 साल के लड़के की कहानी दिखाई गई है. जो JEE क्रैक करने के लिए कोटा में आता है. इस शो में जितेंद्र कुमार के अलावा मयूर मोरे, अहसास चन्ना, आलम खान, रंजन राज, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह दिखाई देंगे.

बैड कॉप

गुलशन देवैया और अनुराग कश्यप की थ्रिलर सीरीज आपको नया कुछ देखने को मिलेगा. बैड कॉप सीरीज में आपको अनुराग कश्यप की धांसू एक्टिंग देखने को मिलेगी. ये सीरीज सबसे अलग है. बैड कॉप को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

बिग बॉस सीजन 18

बिग बॉस सीजन 18 को आप ओटीटी पर देख सकते हैं. आप इस हफ्ते रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 को रोज देख सकते है. इस शो को आप जियो सिनेमा पर रोज देख सकते हैं.

अरनमनई 4

अरनमनई 4 फिल्म एक ऐसे व्यक्ति पर है जो अपनी बहन की मौत की सच्चाई के बारे में जानना चाहता है. फिल्म में तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना और सुंदर सी लीड रोल में हैं. इनके अलावा इस फिल्म में संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू, केएस रविकुमार, जयप्रकाश, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश, राजेंद्रन और सिंगमपुली जैसे कलाकार शामिल हैं. ये फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

हाउस ऑफ द ड्रैगन

हाउस ऑफ द ड्रैगन सीरीज जियो सिनेमा पर देख सकते है. आपको बता दें, इस सीरीज में मैट स्मिथ, एम्मा डी'आर्सी, ईव बेस्ट और ओलिविया कुक अपनी एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे.

Tags:    

Similar News