‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए परेश रावल, सामने आई सच्चाई
परेश रावल ने खुद दी जानकारी, बोले—डायरेक्टर प्रियदर्शन से कोई रचनात्मक मतभेद नहीं, जानें पूरी वजह फिल्म छोड़ने की;
मई का महीना हर साल अपने साथ गर्मी, दोपहर की थकान और कुछ चौंकाने वाली फिल्मी खबरें भी लाता है। और इस बार, जो ख़बर फैंस को सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली लगी, वो थी—बाबूराव अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे।
परेश रावल ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि उन्होंने ये भी साफ़ कर दिया कि उनके और डायरेक्टर प्रियदर्शन के बीच किसी भी तरह का क्रिएटिव विवाद नहीं है।
बाबूराव का रोल नहीं करेंगे परेश रावल
पिछले कुछ दिनों से ये अफवाह थी कि परेश रावल फिल्म से अलग हो चुके हैं, जिसकी ओर पहले सुनील शेट्टी ने इशारा भी किया था। लेकिन रविवार सुबह परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया पर एक बयान साझा करते हुए लिखा,
"मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का निर्णय किसी क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से नहीं है। मुझे निर्देशक प्रियदर्शन पर पूर्ण विश्वास और सम्मान है।"
फैंस को लगा झटका, फिल्म के भविष्य पर सवाल
परेश रावल का ‘बाबूराव गणपत राव आप्टे’ वाला किरदार हिंदी सिनेमा के कॉमेडी इतिहास में एक मील का पत्थर है। उनकी अदायगी ने इस किरदार को न सिर्फ लोकप्रिय बनाया, बल्कि आज भी उनकी संवाद शैली लोगों की ज़ुबान पर रहती है।
उनकी गैरमौजूदगी में ‘हेरा फेरी 3’ की कल्पना करना मुश्किल होगा। फैंस के मन में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या फिल्म अपने पुराने जादू को बरकरार रख पाएगी?
फिल्म को लेकर पहले भी रहे उतार-चढ़ाव
गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी 3’ की राह हमेशा से आसान नहीं रही है। डायरेक्टर और स्टारकास्ट में कई बार बदलाव हुए। कभी अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के नाम जुड़े, तो कभी कार्तिक आर्यन के नाम की चर्चा हुई।
हाल ही में जब यह खबर आई थी कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिर एक साथ नजर आएंगे, तब फैंस काफी उत्साहित थे। लेकिन परेश रावल के बाहर होने से एक बार फिर फिल्म की कास्टिंग और दिशा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
अब आगे क्या?
अब जब बाबूराव जैसा यादगार किरदार फिल्म से बाहर हो चुका है, तो देखना होगा कि मेकर्स इसकी भरपाई कैसे करेंगे। क्या फिल्म नए किरदार के साथ आगे बढ़ेगी या फिर पुराने फॉर्मेट में कोई नया ट्विस्ट लाया जाएगा—ये आने वाले वक्त में साफ होगा।
Source: Times of India (TOI)