Pushpa 2 The Rule : पटना के गाँधी मैदान में प्रशंसकों के आगे 'झुक ही गया पुष्पा'
तेलुगु सुपरस्टार अल्लूअर्जुन की फिल्म पुष्प 2 का ट्रेलर बिहार की रजधानी पटना के गाँधी मैदान में हुआ. यहाँ लोगों की भारी भीड़ को देख कर अल्लू अर्जुन ने कहा कि पुष्पा झुकेगा नहीं लेकिन आपके प्यार के आगे झुकेगा.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-17 18:21 GMT
Pushpa 2 The Rule: पुष्पा 2 फिल्म की दीवानगी की झलक आज उस समय देखने को मिली जब इस फिल्म का ट्रेलर रविवार 17 नवम्बर को लांच हुआ. ये लॉन्चिंग बिहार की राजधानी पटना के गाँधी मैदान में हुई, जहाँ खचाखच भीड़ ने इस फिल्म के लिए अपनी दीवानगी दिखाई. बता दें कि ये फिल्म 5 दिसम्बर को रिलीज़ होगी. तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन ने रविवार को पटना में अपनी आगामी फिल्म "पुष्पा 2: द रूल" का ट्रेलर लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में शामिल हुई भारी संख्या में भीड़/ प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया.
बिहार की राजधानी के खचाखच भरे गांधी मैदान में 2021 की बहुप्रतीक्षित सीक्वल "पुष्पा: द राइज़" का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका भी मौजूद रहीं.
अल्लू अर्जुन का बिहार में पहला दौरा
अगर अल्लू अर्जुन की बात करें तो ये बिहार में उनका पहला दौरा था. इस अवसर पर उन्होंने कहा, "मैं आप सभी के प्यार और गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं." राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने 2021 की मूल फिल्म के अपने लोकप्रिय संवाद के संदर्भ में कहा, "पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन आज पहली बार, आपके प्यार के लिए झुकेगा". अर्जुन ने कहा, "धन्यवाद पटना, आपने मुझे बहुत प्यार दिया है." उन्होंने दर्शकों से उनकी "थोड़ी गलत" हिंदी बोलने के लिए क्षमा मांगी.
The celebration of the BIGGEST INDIAN FILM begins with a banger of trailer ❤️🔥❤️🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) November 17, 2024
ABSOLUTE WILDFIRE 🔥🔥#Pushpa2TheRuleTrailer out now 💥
▶️ https://t.co/O9iK3r5lvb#Pushpa2TheRule#Pushpa2TheRuleOnDec5th pic.twitter.com/1aXQYMV05x
भीड़ को काबू करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी हुआ
ट्रेलर लॉन्च से पहले कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इसी कार्यक्रम के कुछ दर्शकों द्वारा मंच की ओर चप्पल फेंकने का वीडियो भी रविवार शाम को सोशल मीडिया पर प्रसारित होना शुरू हो गया.