दिवाली से पहले रणवीर सिंह का बड़ा धमाका! ‘धुरंधर’ का टाइटल सॉन्ग हुआ रिलीज
रणवीर सिंह ने दी दिवाली से पहले सरप्राइज गिफ्ट
बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह ने दिवाली से पहले अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है. रणवीर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, इसलिए इस गाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रणवीर की पिछली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म किया था। उसमें उनका रोमांटिक और मजेदार अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था, लेकिन अब वो एकदम नए और डेंजरस लुक में नजर आने वाले हैं. एक ऐसे किरदार के रूप में जो देश के लिए जान तक दांव पर लगा देता है.
कैसा है ‘धुरंधर’ का टाइटल सॉन्ग?
‘धुरंधर’ का टाइटल सॉन्ग सुनते ही जोश से भर देने वाला है. इस गाने में हनुमानकाइंड का रैप और जैस्मीन सैंडलस की दमदार आवाज है. दोनों की जोड़ी ने गाने को धमाकेदार एनर्जी दी है. बीट्स इतने पावरफुल हैं कि ये गाना एक्शन के साथ-साथ इमोशन का भी बैलेंस बनाता है. साउंड डिजाइन ऐसा है कि एक बार सुनने के बाद धुन दिमाग से निकलती ही नहीं. सोशल मीडिया पर फैंस इसे “अगला चार्टबस्टर” बता रहे हैं.
पुराने हिट गाने का रीमिक्स वर्जन
फिल्म का ये टाइटल ट्रैक असल में मशहूर पंजाबी गाना ‘ना दे दिल परदेसी नू (जोगी)’ का रीक्रिएटेड वर्जन है. मूल गाना रंजीत कौर और मोहम्मद सादिक ने गाया था और ये अपने समय का सुपरहिट ट्रैक रहा है. अब मेकर्स ने इस गाने को आधुनिक बीट्स और रैप के साथ फिर से सजाया है. गाने का ये नया वर्जन रणवीर सिंह के किरदार की ताकत और एटिट्यूड को बखूबी दर्शाता है.
रणवीर सिंह का नया रूप
‘धुरंधर’ का टीजर कुछ महीने पहले रणवीर सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ था. उस वक्त रणवीर का खौफनाक और इंटेंस लुक देखकर फैंस दंग रह गए थे. उन्होंने फुल-एक्शन और एटिट्यूड से भरा किरदार निभाया है, जो उनके अब तक के सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है. डायरेक्टर आदित्य धर (जो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए जाने जाते हैं) ने रणवीर के इस किरदार को एक रॉ एक्शन हीरो के रूप में पेश किया है. टीजर में रणवीर के साथ कुछ जबरदस्त डायलॉग्स और फाइट सीक्वेंसेज भी दिखाए गए थे, जिससे फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ गई है.
कब आएगा ‘धुरंधर’ का ट्रेलर?
इस टाइटल ट्रैक के आखिर में एक बड़ा अनाउंसमेंट किया गया है. फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज होगा. फैंस पिछले कई महीनों से ‘धुरंधर’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. अब ये साफ है कि दिवाली के बाद रणवीर अपने धमाकेदार एक्शन से थिएटर्स में आग लगाने वाले हैं.
‘धुरंधर’ की कहानी और कास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ एक ऐसे गुप्त एजेंट की कहानी है जिसके बारे में सिर्फ किस्से सुने गए हैं, लेकिन असली पहचान किसी को नहीं पता. वो देश के लिए कुछ ऐसे मिशन पर निकलता है, जिसमें उसका सबकुछ दांव पर लग जाता है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कई दिग्गज कलाकार हैं, संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन. इन सभी की मौजूदगी से फिल्म का स्तर और भी ऊंचा हो गया है. फैंस को उम्मीद है कि ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म साबित होगी.
दिवाली से ठीक पहले रणवीर सिंह ने अपने फैंस को एनर्जी से भर देने वाला गिफ्ट दिया है. ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक न सिर्फ कानों में गूंजता है, बल्कि दिल में जोश भी भर देता है. अब सभी की निगाहें 12 नवंबर पर हैं, जब फिल्म का ट्रेलर सामने आएगा. ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रणवीर के इस एक्शन अवतार का धमाका देखना अब बस कुछ ही दिनों की बात है.