Rishab Shetty की Kantara: A Legend Chapter 1 ने मचाया धमाल, पहले दिन 60 करोड़ की कमाई

ऋषभ शेट्टी की कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ की कमाई कर तहलका मचा दिया.

Update: 2025-10-03 11:00 GMT

ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 (Kantara prequel) ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर 60 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया और साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में जगह बना ली.

Day 1 Box Office Breakdown

कन्नड़ (Kannada): 18 करोड़, हिंदी (Hindi): 19.50 करोड़, तेलुगु (Telugu): 12.50 करोड़, तमिल (Tamil): 5.25 करोड़, मलयालम (Malayalam): 4.75 करोड़ और कुल मिलाकर 60 करोड़ की कमाई कर ली है.

हिंदी वर्जन ने दिखाया दम

सबसे खास बात ये रही कि फिल्म का हिंदी वर्जन 19.50 करोड़ लेकर सबसे आगे रहा. इसके साथ ही कांतारा ए लीजेंड चैप्टर 1 ने अजय देवगन की Raid 2 को पीछे छोड़ दिया, जिसने अपने ओपनिंग डे पर ₹19.25 करोड़ कमाए थे. इससे फिल्म 2025 की पांचवीं सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग बन गई है.

2025 की टॉप हिंदी ओपनिंग्स (Day 1 Collections)

अगर हम फिल्म छावा की बात करें तो इस फिल्म ने 31 करोड़ कमाए. इसी के साथ वार 2 (War 2) ने 29 करोड़, फिल्म हाउसफुल 5 ने 21.50 करोड़, फिल्म सैयारा ने 21.50 और कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 ने 19.50 करोड़, फिल्म रेड 2 ने 19.25 करोड़.

क्लैश का असर: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

दिलचस्प बात ये रही कि कांतारा 2 के साथ ही वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ की फिल्म Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari भी रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 9 करोड़ कमाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कमजोर रिव्यूज और कांतारा की धमाकेदार ओपनिंग ने हिंदी मार्केट में इसे काफी नुकसान पहुंचाया. पिछले हफ्ते दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच स्क्रीन शेयरिंग को लेकर खींचतान भी चली थी.

कांतारा फ्रैंचाइज़ का प्रभाव

साल 2022 की कांतारा ने पैन-इंडिया स्तर पर अपार सफलता हासिल की थी और ऋषभ शेट्टी को स्टारडम तक पहुंचा दिया था. प्रीक्वल कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 भी उसी लोकप्रियता का फायदा उठाती दिख रही है. फिल्म की स्टोरीटेलिंग, लोककथा आधारित ड्रामा और ऋषभ शेट्टी का स्क्रीन प्रेज़ेंस दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है. फिल्म का शुरुआती ट्रेंड पॉजिटिव है और वीकेंड में कलेक्शन और भी बढ़ने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म आसानी से पहले वीकेंड में 175-200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. वहीं Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari को अब अपनी पकड़ बनाने के लिए माउथ-ऑफ-वर्ड और बेहतर वीकडे बिजनेस पर निर्भर रहना होगा.

ऋषभ शेट्टी की कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 ने न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है बल्कि ये साबित कर दिया है कि साउथ इंडियन सिनेमा की पैन-इंडिया अपील अभी भी सबसे आगे है. हिंदी मार्केट में Raid 2 को पछाड़ना फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल होती है या नहीं.

Tags:    

Similar News